Nubia Z60 Ultra: इस फोन को खरीदने के बाद बूढ़े भी होंगे जवान, 6000 mAh का बैटरी मिल रहा है कीमत मात्र इतनी

Nubia Z60 Ultra

Nubia Z60 Ultra

आज कल के नई मोबाइल फोन के दुनिया में Nubia Z60 Ultra का जलवा कायम हो रहा है, यह फोन हर काम के साथ गैमिंग और एडिटिंग के लिए भी एकदम सही फोन रहेगा। फोन में 8 GB रेम और 6000 mAh का बैटरी दिया जा रहा है इस को खरीदने के लिए सबको मजबूर कर रहा है। सभी के लिए बड़ी बात इस फोन तीन कैमरा 50MP+50MP+64MP का है जो फिल्मों के तरह फोटो क्लिक करके देता है। इसमें 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा जो इसके साइज बड़ा बनाता है।

Nubia Z60 Ultra Price in India

प्राइज की बात इस फोन के स्पेसिफिएशन के देखते हुए करेंगे जिसका दाम ₹49,990 रखा गया है। यह फोन लॉन्च के बाद सभी शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कर दिया जायेगा। फोन को ईएमआई पर कई ऑफर के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आप इस फोन के ऊपर कई ऑफर्स का मजा भी उठा पाएंगे। फोन कई स्पेक वेरिएंट के साथ अलग अलग प्राइज पर खरीदने को उपलब्ध होगा।

Nubia Z60 Ultra Price in India
Nubia Z60 Ultra Price in India

Nubia Z60 Ultra Specifications

Nubia का ये फोन मार्केट में धूम मचाते हुए नजर आ रहा है इसमें गेमिंग और एडिटिंग के लिए वरदान समान Snapdragon 8 Gen 3 का जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर दिया गया है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले का फंक्शन मिलेगा जो इसके डिस्प्ले क्वालिटी में चार चांद लगा देगा। इसको IP68 का 1.5 मीटर के गहराई में 30 मिनट तक की वाटर रेसिस्टेंट और डस्टप्रूफ केयर सर्विस मिलता है। इसमें गेमिंग के लिए ग्राफिक कार्ड भी दिया गया है, जो साथ ही एडिटिंग वर्क में भी बढ़िया काम करेगा।

Nubia Z60 Ultra Camera

कंपनी के तरफ से इसमें कैमरे के लिए भरपूर फीचर्स दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता जिसमे वाइड एंगल, अल्ट्रा वाइड एंगल और पेरिस्कोपिक OIS लेंस दिया जा रहा है। साथ ही इसमें ऑटोफोकस और फेस डिटेक्शन मिल रहा है।

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए गया है जो 50 MP+ 50 MP+ 64 MP का है। इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है जो f/1.59 अपेरेचर का वाइड एंगल लेंसM, 50 MP का सेकंडरी कैमरा f/1.8 अपेरेचर अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है और इसके 64 MP के टेरिटरी कैमरा में f/3.3 अप्रेचर पेरिस्कोपिक लेंस देखने को मिलता है। यह सभी कैमरा OIS पर आधारित है जिसका रेजोल्यूशन 8150×6150 पिक्सल है जो एक बहुत ही शानदार पिक्चर क्वालिटी है।

फोन का रिकॉर्डिन किसी फिल्म के कैमरे से कम नहीं है। इसमें 30 fps पर 7680×4320, 30 fps पर 3840×2160 और 60 fps पर 1920×1080 पिक्सल का वीडियो क्वालिटी 3 कैमरा के अनुसार मिलता है। वीडियो रिकॉर्डिंग में कंटीनियस शूटिंग और iso कंट्रोल का फंक्शन मिलता है।

इसका सेल्फी कैमरा अंडर डिस्प्ले 12 MP का सेल्फी कैमरा है। यह f/2.0 अपरेचर मोड के साथ मिलता है। इसका सेल्फी कैमरा 1920×1080 पर 30 fps का रिकॉर्डिंग दिया जा रहा है। इस सेल्फी कैमरा इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए भी शानदार है।

Nubia Z60 Ultra Camera
Nubia Z60 Ultra Camera
Camera Specification Details
Camera Setup Triple
Resolution 50 MP f/1.59, Wide Angle, Primary Camera
50 MP f/1.8, Ultra-Wide Angle Camera
64 MP f/3.3, Periscope Camera
Sensor IMX800, Exmor-RS CMOS Sensor
Autofocus Yes, Phase Detection autofocus, Laser autofocus
OIS Yes
Flash Yes, Dual-color LED Flash
Image Resolution 8150 x 6150 Pixels
Settings Exposure compensation, ISO control
Shooting Modes Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR)
Camera Features Digital Zoom, Auto Flash, Face detection
Video Recording 7680×4320 @ 30 fps
3840×2160 @ 30 fps
1920×1080 @ 60 fps
Front Camera Setup Single
Resolution 12 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera
Camera Type Under display
Video Recording 1920×1080 @ 30 fps

Nubia Z60 Ultra Processor

इसका प्रोसेसर Android v14 पर आधारित है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, 3.3 GHz Octa Core सीपीयू के साथ इस्तेमाल किया गया है। यह पूरा एक वेल यूज प्रोसेसर सेट है, जिसका इस्तेमाल आप अपने नॉर्मल यूज के साथ साथ आप इस प्रोसेसर का इस्तेमाल करके प्रोफेशनल गेमिंग और एडिटिंग भी कर सकतें हैं। गेमिंग और एडिटिंग वर्क को और भी स्मूथ बनाने के लिए इसमें Adreno 750 ग्राफिक लगाया गया है जो आपको इससे जुड़े हर समस्या की छूटी कर देगा।

प्रोसेसर को फुल सपोर्ट करने के लिए इसमें 8 GB रेम मिलेगा है। इसके साथ ही भरपूर स्टोरेज के लिए 256 GB का स्टोरेज क्षमता प्रदान किया जा रहा है। यह फोन में होने वाले सभी क्रियाओं में फोन के प्रोसेसर का जम के साथ देगा और इसके प्रोसेसर को स्मूथ चलते रहने में सहायता करेगा। फोन के ज्यादा रेम और स्टोरेज इसके स्पीड को भी बढ़ाता है।

Nubia Z60 Ultra Processor
Nubia Z60 Ultra Processor
Specification Details
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPU Octa core 3.3 GHz, Single core
Architecture 64 bit
Fabrication 4 nm
Graphics Adreno 750
RAM 8 GB
RAM Type LPDDR5X
Internal Memory 256 GB
Expandable Memory No
USB OTG Yes
Storage Type UFS 4.0

Nubia Z60 Ultra Battery

इसमें बेजोर 6000 mAh का बैटरी कैपिसिटी दिया गया है, इस फोन को लेने के बाद आपको बार बार चार्ज करने के झमेले से छूटी मिलने वाली है। इसका 6000 mAH का बैटरी कम से कम 24 घंटे तक का बेहिसाब बैकअप देगा। इसके इतने हेवी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 80 watt का चार्जर टाइप सी डाटा केबल वो साथ मिलेगा जो आपके मोबाइल फोन को बहुत ही तेजी से फूल।चार्ज कर देगा। फोन में इतना बड़ा बैटरी कैपेसिटी इसके लिए बहुत ही बढ़िया बात है।

Battery Specification Details
Capacity 6000 mAh
Type Li-Polymer
Removable No
Quick Charging Yes, Quick, v4.0, 80W
USB Type-C Yes
Nubia Z60 Ultra Design
Nubia Z60 Ultra

Nubia Z60 Ultra Design

इसका डिजाइन बहुत इस प्रीमियम और लक्जरी लुक देने के लिए तैयार किया गया है। इसमें आपको बेसल लैस डिजाइन मिलता, फोन का डाइमेंशन 163.9 mm× 76.3 mm× 8.7 mm का मिलता है जिसका वजन 246 ग्राम है जो अच्छा खासा देखने को मिलता हैं। इसमें IP68 का 1.5 मीटर के गहराई में 30 मिनट तक की वाटर रेसिस्टेंट और डस्टप्रूफ फीचर मिलता है।

डिजाइन की बात करते हुए इसके डिस्प्ले पर नजर डालें तो इसमें 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसका रेरेश रेट 120 Hz का है, और इस डिस्प्ले का पिक्सल डेंसिटी 400 ppi मिलता है, इसमें सबसे मजेदार मल्टी टच का ऑप्शन मिलता है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1116 x 2480 pixels का है।

यह फोन मात्र 2 कलर ऑप्शन में खरीदने में उपलब्ध होगा जिसमे Black और Silver कलर में उपलब्ध होगा। यह दिनों कलर लोगो के द्वार बहुत पसंद किया जाता है, यह दोनो बहुत ही प्रोफेशनल कलर है।

Display Specification Details
Display Type AMOLED
Screen Size 6.8 inches (17.27 cm)
Resolution 1116 x 2480 pixels
Aspect Ratio 20:9
Pixel Density 400 ppi
Screen to Body Ratio 89.27% (calculated)
Bezel-less display Yes
Touch Screen Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
HDR 10 / HDR+ support Yes, HDR 10+
Refresh Rate 120 Hz
Nubia Z60 Ultra Launch Date in India
Nubia Z60 Ultra

Nubia Z60 Ultra Launch Date in India

फोन मार्केट में कुछ नया पेश करने का जज्बा रखता है जिसे 20 नवंबर 2024 को लॉन्च कर दिया जायेगा। यह मोबाइल फोन यकीनन मार्केट में सभी फोन के बीच एक गेम चेंजर साबित होगा। इस फोन के इंडिया में लॉन्च होने के बाद यह सभी प्रकार के खरीद ऑप्शन पर उपलब्ध हो जायेगा जिसमे आप ईएमआई जैसे खरीद ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे ही नए फोन की जानकारी के लिए Top Khbar से जुड़े रहें।

Nubia Z60 Ultra Review Video

ये भी पढ़ें

Honda NX500: रोड पर गोली के रफ्तार से चलेगी ये बाइक, kawasaki की नानी याद दिलाएगी। सबसे कम EMI Plan पर उपलब्ध

भारत की सबसे महंगी फिल्म SSMB 29, 1000 करोड़ के Budget बनकर होगी तैयार, महेश बाबू और राजा मौली की अगली फिल्म

• भारत की सबसे महंगी फिल्म SSMB 29, 1000 करोड़ के Budget बनकर होगी तैयार, महेश बाबू और राजा मौली की अगली फिल्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top