Deva Movie 2024: शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया देखने के बाद लोग उनके अगले फिल्म की बातें करना शुरू कर दिए हैं। शाहिद कपूर की अगली फिल्म देवा का चर्चा लोगों के बीच शुरू हो गया है। बता दे कि शाहिद कपूर ने अपनी इस नई फिल्म के लिए अपने लुक को भी बदला था, और उन्होंने इस फिल्म की कन्फर्मेशन खुद की है। इस फिल्म के लिए ऑडियंस बहुत ही बेकरार है, तो आईए देखते हैं इस फिल्म को लेकर क्या खबरें सामने आई हैं और क्या है इस फिल्म की रिलीज डेट।
Table of Contents
Deva Movie Release Date
शाहिद कपूर की अगली फिल्म देवा जो की एक धमाकेदार एक्शन मूवी साबित होने वाली है। बात करें Deva Release Date की तो मिली जानकारी के हिसाब से यह क्लियर है कि यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को देखने के लिए बहुत से ऑडियंस इंतजार कर रही है, खासकर शाहिद कपूर के फैन इस फिल्म के लिए अलग ही एक्साइट हैं। इस फिल्म के रिलीज डेट की कन्फर्मेशन खुद शाहिद कपूर ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करके बताया था।
Deva Movie Story
आप में से बहुत से लोग इस फिल्म के स्टोरी को जानना चाहते होंगे तो बता दे कि इस फिल्म में शाहिद कपूर एक पुलिस का रोल निभाने वाले हैं। जो एक बहुत ही बड़े कैसे पर अपनी नजर डालेगा। यह फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है जैसी बात है कि इसमें भरपूर एक्शन दिखाया जाएगा। इस फिल्म के स्टोरी का फर्स्ट लुक हमें शाहिद कपूर के एक ट्विटर ट्विट में नजर आया जिसमें वह एक पुलिस के यूनिफॉर्म में तगड़े स्वैग के साथ अपना फोटो साजा करते हैं। शाहिद कपूर की हर एक्शन मूवी बहुत ही धमाकेदार साबित हुई है ऐसे पर उनका इस नए अवतार में दिखाना बहुत ही अलग हो सकता है।
Read Also: Laapataa Ladies OTT Release Date and Review: शानदार कहानी आ रही है OTT 2024 पर
Deva Movie Crew
बात करें इस फिल्म के क्रू मेंबर्स कि तो यह एक एक्शन फिल्म होने वाली है जिसके लिए तगड़े मार्क्स भी होने चाहिए। तो बता दे कि इस फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगडे लीड रोल में नजर आने वाले हैं। साथी इस फिल्म के डायरेक्टर का नाम है रोशन एंड्रयू जिन्होंने कुछ तेलुगू पिक्चरों को बनाया है। फिल्म के लेखक हुसैन दलाल जी हैं जिन्होंने कई सारे बॉलीवुड फिल्मों को लिखा है। यह मूवी जी स्टूडियो के तरफ से प्रोड्यूस किया जाएगा जिसमें सिद्धार्थ राय कपूर और साकिर पटेल ने भी प्रोड्यूजिंग की है।
Deva Movie Cast
जैसा कि आपको पता ही होगा कि इस फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगडे लीड रोल में नजर आने वाले हैं इनके अलावा कुब्बरा सैत भी लीड रोल में रहेंगी। फिल्म को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए इसमें परवेश राणा और पावली गुलाटी को भी कास्ट किया गया है जिससे यह फिल्म और भी मजेदार बन जाएगी और इसे देखने में लोगों को बोरिंग फील नहीं होगा और लॉग इन फिल्म का पूरा मजा उठा पाएंगे। फिल्म के स्टोरी के अकॉर्डिंग कास्टिंग पूरा जबरदस्त हुआ है। फिल्म के लिए कास्टिंग पूरा सोच समझकर किया गया है जो बहुत ही बेहतरीन है।
Deva Movie Director: बात करें फिल्म के डायरेक्टर की जो इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हैं तो बता दे कि इस फिल्म के डायरेक्टर रोशन एंड्रयू जी हैं जिन्होंने कई सारे तेलुगू पिक्चरों को डायरेक्ट किया है। तेलुगु में उनकी सबसे प्रसिद्ध फिल्म 36 व्याधिनीली और कायमकुलम कोचुन्नी है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया था। फिल्म के डायरेक्टर ज्यादातर तेलुगू फिल्मों को बनाए हैं जो बॉलीवुड में देखना अलग हो सकता है।
Position | Name |
---|---|
Cast | Shahid Kapoor, Kubbra Sait, Pooja Hegde, Pravessh Rana, Pavail Gulati |
Produced by | Siddharth Roy Kapur, Shariq Patel |
Cinematography by | Amit Roy |
Editing by | A. Sreekar Prasad |
Costume Design by | Niharika Jolly |
Read Also: Top 5 Thriller Movies in Hindi: देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके Best of All
Deva Movie Writer: फिल्म के लेखक की बात करें तो इस फिल्म के कुल तीन राइटर हैं फिल्म के में राइटर हुसैन दलाल जिन्होंने इसके स्क्रीनप्ले को लिखा है। हुसैन दलाल जी ने ब्रह्मास्त्र पार्ट वन और जवानी है दीवानी जैसे फिल्मों की कहानी लिखी हैं जिसने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था। इनके अलावा इस फिल्म में दो और लेखक हैं जिनका नाम है बॉबी और संजय इन्होंने रोशन जी के साथ मिलकर कई सारे फिल्मों को बनाया है और यह इनकी एक और फिल्म होने वाली है, जिसे यह तीनों मिलकर बनाने वाले हैं।
Deva Movie Production: बात करें फिल्म की प्रोडक्शन की तो यह फिल्म की स्टूडियो प्रोडक्शन में बनाई जा रही है, इसके अलावा फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर और साकिर पटेल जी भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। सिद्धार्थ रोहित कपूर ने शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और आमिर खान की फिल्म दंगल को प्रोड्यूस किया था बता दे की दंगल अभी तक का बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला फिल्म है। और इस फिल्म के दूसरे प्रोड्यूसर साकेत पटेल जी ने वेद और किसी का भाई किसी का जान जैसे फिल्मों का प्रोडक्शन किया है।
Read Also: Top 5 Bollywood Comedy Movies: इन फिल्मों को देखने के बाद हस्ते-हस्ते पेट फूल जायेगा।
Deva Movie Budget: बात करें फिल्म के बजट की तो मिली जानकारियों से पता चला है कि यह फिल्म 100 करोड़ के बजट में बन कर तैयार होगी। फिल्म का बजट स्टोरी लाइन के हिसाब से सही रखा गया है जिसमें एक्शन सींस और कास्टिंग को लेकर इतनी बड़ी अमाउंट हो जाती है। फिल्म का बजट पर्याप्त है इसमें एक तगड़ी एक्शन फिल्म बन सकती है।
FAQ
What is Shahid Kapoor’s Upcoming Movie?
शाहिद कपूर की अगली फिल्म देवा का चर्चा लोगों के बीच शुरू हो गया है। बता दे कि शाहिद कपूर ने अपनी इस नई फिल्म के लिए अपने लुक को भी बदला था, और उन्होंने इस फिल्म की कन्फर्मेशन खुद की है।
What is Deva Movie Release Date?
बात करें Deva Release Date की तो मिली जानकारी के हिसाब से यह क्लियर है कि यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा।
What is Budget of Deva Movie?
यह फिल्म 100 करोड़ के बजट में बन कर तैयार होगी। फिल्म का बजट स्टोरी लाइन के हिसाब से सही रखा गया है जिसमें एक्शन सींस और कास्टिंग को लेकर इतनी बड़ी अमाउंट हो जाती है।
Casting of Deva Movie?
इस फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगडे लीड रोल में नजर आने वाले हैं इनके अलावा कुब्बरा सैत भी लीड रोल में रहेंगी। फिल्म को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए इसमें परवेश राणा और पावली गुलाटी को भी कास्ट किया गया है
Shahid Kapoor’s Deva Movie 2024
तो यह रही शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म देवा जिसके लिए ऑडियंस बहुत ही बेकरार है, क्योंकि इस फिल्म में शाहिद कपूर अपने नए लुक में नजर आने वाले हैं। फिल्म शाहिद कपूर के बाल थोड़े छोटे नजर आएंगे जो उनके लुक पर पूरा असर डालेगा और वह एक खतरनाक पुलिस ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे। तो आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।