SSMB 29
भारत की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म SSMB 29 होगी, जो 1000 करोड़ के बड़े बजट में बनकर तैयार होगी। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर सर एसएस राजा मौली जी डायरेक्ट कर रहें हैं, फिल्म के लीड रोल में साउथ मूवी के प्रिंस महेश बाबू नजर आएंगे। बता दे की यह फिल्म अभी तक के इतिहास में एक नया अंदाज पेश कर सकती है।
राजा मौली जी इस फिल्म के लिए बहुत ही उत्साहित है। राजा मौली जी की ये फिल्म महेश बाबू के जंगल एडवेंचर पर आधारित होगी। यह हॉलीवुड के जुमांजी और जंगल क्रूज की जैसे ही जंगल मिस्ट्री और एक्सप्लोरिंग मूवी साबित होगी, इसे भारतीय सिनेमा में अनुभव करना बिलकुल नया है।
SSMB 29 Title Full Form
अपको इस मूवी के टाइटल को लेकर थोड़ा सोचना पड़ा होगा कि इसका मतलब क्या है, तो बता दे की टाइटल में SSMB का मतलब सुपर स्टार महेश बाबू (Super Star Mahesh Babu) है, जो उनके इस फिल्म में होने की जानकारी देता है। राजा मौली इस फिल्म को खास महेश बाबू के साथ बनाना चाहते थे इसीलिए इस फिल्म नाम SSMB 29 है।
SSMB 29 Storyline
बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक जंगल एडवेंचर ड्रामा से भरी है, जो अफ्रीकी के अमेजन जंगल में घटित होगी। कथित तौर पर फिल्म में भारतीय पौराणिक कथाओं के भगवान हनुमान जैसे एक इंसान का किरदार दिखाया जायेगा। फिल्म में नायक अपने शक्ति से अपने दुश्मनों का सामना करेगा।
इस फिल्म के कहानी को विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। फिल्म की अभी कई सारे स्टोरी पार्ट को रिवील नही किया गया है, तो इसे लोगों से फिलहाल छिपाया गया है, फिल्म राजा मौली जी के RRR के जैसे ही मानव और प्रकृति के बीच एक रिश्ते को दिखाया जायेगा, बाकी इसके अलावा अभी मेकर्स के ओर से कुछ नही बताया गया है।
SSMB 29 Budget and Shooting
यह फिल्म 1000 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है, जो पूरे इंडिया के फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी बात है। फिल्म में कुछ ऐसे एक्शन से भरे सीन होंगे जिसे शूट करने में करोड़ का खर्च हो सकता है। कुछ अफवाओं से पता चल है की फिल्म तकरीबन 3 घंटे से ऊपर की हो सकती है।
फिल्म में अमेजन जंगल के दृश्य और घटना दिखाया जायेगा इसीलिए इसके सीन को रियल बनाने के किए इसे सच में साउथ अफ्रीका के अमेजन जंगल में शूट किया जायेगा। जंगली शूट करना अपने आप में ही किसी चुनौती से कम नही है, और साथ ही कई सीन में जंगली जानवरों का भी सीन हो सकता है।
SSMB 29 Crew
अभी तक फिल्म के सारे मेकर्स के नाम को ऑडियंस से शेयर नही किया गया है, पर हमे फिल्म के में क्रू मेंबर्स जैसे डायरेक्टर राजा मौली, लेखक विजयेंद्र प्रसाद और फिल्म के लीड एक्टर महेश बाबू का नाम कन्फर्म कर दिया गया है।
Directer: फिल्म के लिए सबसे बड़ी बात ये है की इसको एसएस राजा मौली जी डायरेक्ट कर रहे, जिन्होंने साउथ फिल्मों में सबसे प्रसिद्ध बाहुबली, मगधीरा, और RRR जैसे सुपर डुपर ब्लॉक बस्टर फिल्में दिए है, यह फिल्म राजा मौली जी एक और बड़ी फिल्म साबित होगी।
Writer: फिल्म को हिट होने के लिए सबसे बड़ी चीज इसकी स्टोरी भी बढ़िया होनी चाहिए, इस फिल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद जी है जिन्होंने मौली सर साथ मिलकर मगधीरा और बाहुबली जैसे फिल्मों को लिखा है। इन्होंने सलमान खान की बजरंगी भाई जान को भी लिखा जो एक इमोशनल ड्रामा मूवी है।
Cast: फिल्म में साउथ फिल्मों के प्रिंस कहे जाने वाले महेश बाबू लीड रोल में हैं। फिल्म के सभी कास्ट का नाम रिवील नही किया गया पर कुछ अफवाओं से पता चला है इस फिल्म में तमन्ना भी नजर आएंगी। महेश और तमन्ना की जोड़ी इस फिल्म के लिए एक बढ़िया बात हो सकती है।
Production: राजा मौली सर अक्सर स्टूडियोज से मिलकर फिल्मों को मिलते हैं। बनाते है पर अभी तक फिल्म के प्रोडक्शन के लिए किसी स्टूडियो से डील नहीं किया गाया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर नारायण केएल जी हैं जिन्होंने कुछ जाने माने तेलगु फिल्मों का प्रोडक्शन किया है।
Cinematography: महेश बाबू के हाल ही में आई फिल्म गुंटूर कारम के शॉट्स लोगो को पसंद आ रहे है जिसे पीएस विनोद ने शूट किया था इसीलिए महेश बाबू के इस फिल्म के लिए भी विनोद जी को ही अप्रोच किया गया है।
SSMB 29 Release Date
SSMB 29 के अनाउंसमेंट के बाद से ही लोगो को इस फिल्म को लेकर रुचि बढ़ गई है, इस फिल्म का रिलीज डेट सामने आ चुका है जो 14 अप्रैल 2024 है। फिल्म के रीलीज में अब बहुत ही कम समय बचा है। इस से तेलगु के साथ सभी भारतीय भाषा के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें—
• Fighter Trailer: Tom Cruise के फिल्म को भी फेल कर देगा Fighterका और ऋतिक की धांसू एक्शन लगा देगा आग।
What is Release Date Of SSMB 29 ?
SSMB 29 expected to be release on 14 April 2024
What is a full form of SSMB 29 ?
“SSMB” is refer for Super Star Mahesh Babu
What is the budget of SSMB 29 ?
The budget of SSMB 29 is 1000 Crore
Who is the Director of SSMB 29 ?
The Director of SSMB 29 is Raja Mauli