All Marvel Movies Releasing In 2024
Marvel Upcoming Movies 2024: मर्वेल के फैन्स के लिए गुड न्यूज़ मार्वेल ने अपने सभी अपकमिंग मूवी के नाम अनाउंस कर दिए हैं जो 2024 में रिलीज होने वाली हैं। इस साल मार्बल की सबसे बड़ी फिल्म Deadpool and Wolverine साबित होने वाली है। इसके साथ ही मार्वेल ने अपनी दो और फिल्म Kraven the Hunter और Venom 3 की भी अनाउंसमेंट कर दी है जिसे आप नीचे फिल्म के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
1. Deadpool and Wolverine
यह मार्वेल की 2024 में सबसे हिट फिल्म साबित होने वाली है। यूट्यूब पर इसका टीजर लॉन्च कर दिया गया है जिसे देख सभी फैंस बहुत खुश हो गए। मार्वल की ऑडियंस मार्वल से ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग दिखाने की उम्मीद रखती है। फिल्म में डेडपूल के रोल में रेनडॉल्ड्स ने लोगों का खूब मनोरंजन किया इनके साथ वॉल्वरिन का कैरेक्टर भी नजर आएगा जिसे हू जैकमैन ही प्ले कर रहे हैं। फिल्म आते ही धूम मचाने वाली
Deadpool and Wolverine Cast
फिल्म में डेडपूल के पहले और दूसरे पाठ के कैरेक्टर्स को ही कास्ट किया गया है और भी कुछ हमें मल्टीवर्स के लिए नए कैरेक्टर देखने को मिलेंगे इसके लिए नए कास्टिंग को भी किया गया है। बता दे कि यह फिल्म मल्टीवर्स के कहानी पर भी आधारित होगा इसलिए इसमें हर यूनिवर्स के कैरेक्टर देखने को मिलेंगे जिसमें से एक लोकी का भी करेक्टर है जिसे टॉम हिडेल्शन प्ले कर रहे हैं।
Deadpool and Wolverine Release Date
मार्बल ने इस फिल्म का टाइटल डेडपूल 3 से चेंज करके डेडपूल और वॉल्वरिन रखा है, जो काफी मजेदार है पर इसे करने में कुछ ज्यादा समय लग गया इसलिए इस फिल्म को 26 जुलाई 2024 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म अभी अपने पोस्ट प्रोडक्शन के प्रक्रिया में है जो जल्द ही हमें सिनेमाघर में देखने को मिलेगा।
Read Also: Top 5 Bollywood Comedy Movies: इन फिल्मों को देखने के बाद हस्ते-हस्ते पेट फूल जायेगा।
2. Kraven the Hunter
Kraven the Hunter मार्वल कॉमिक्स का एक विलन कैरेक्टर जिसे हमने कॉमिक्स में स्पाइडरमैन के दुश्मन के तौर पर देखा था। यह भी स्पाइडर-मैन के एक बड़े दुश्मन में से एक है। इस कैरेक्टर पर हमे एक पूरी फिल्म देखने को मिलेगी। यह फिल्म आगे चलकर स्पाइडर-मैन के फिल्म से जुड़ सकता है और साथी वेनम के साथ भी इसका सीक्वल देखने को मिल सकता है। यह मार्वल स्टूडियो में एक बिल्कुल ही नया कैरेक्टर है।
Is Kraven part of the MCU?
इस फिल्म को सोने की कोलंबिया पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रही है या फिलहाल तो मार्बल सिनेमैटिक यूनिवर्स के टाइमलाइन के अनुसार नहीं है पर आगे चलकर इसका कैमियो और कनेक्शन मार्वेल के अपकमिंग फिल्मों से जरूर हो सकता है। सुनने में अभी आया है कि स्पाइडर-मैन के आगे के फिल्मों में क्रेवन थे हंटर का जिक्र हो सकता है और उसका हमें एक बड़ा रोल देखने को भी मिल सकता है।
Kraven the Hunter Release Date
मार्बल के इसने कैरेक्टर में लोगों ने अपना इंटरेस्ट दिखाया है जिसे मार्बल जल्द Kraven the Hunter फिल्म में इंट्रोड्यूस करने वाला है। इस कैरेक्टर पर हमे एक पूरी फिल्म देखने को मिलेगी जिसे 30 अगस्त 2024 को रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म के इंटरेस्टिंग होने की वजह से काफी सारी ऑडियंस इस फिल्म को देखने आएगी और यह फिल्म एक हिट फिल्म साबित हो सकता है।
Read Also: Top 5 Horror Movies: दुनिया की सबसे डरावनी फिल्में, देखने के बाद कई लोगों की हो गई मौत।
3. Venom 3
वेनम 1 और 2 के धमाकेदार परफॉर्मेंस और पापुलैरिटी के वजह से यह फिल्म एक धमाकेदार फिल्म साबित हुई है। इसके बाद ऑडियंस के भारी डिमांड पर मार्बल ने इसके अगले पाठ की तैयारी शुरू कर दी है जिसमें हमें कई इंटरेस्टिंग और मल्टीवोरस से जुड़े चीज दिखाई जाएगी जो देखना एक बिल्कुल ही नया अंदाज होगा और इसमें हमें वेनम की कहानी और विस्तार से दिखाई जा सकती है।
Spider-Man in Venom 3?
वेनम जिसे हमने पिछले स्पाइडर नो वे होम फिल्म में देखा था। फिल्म में हमने वेनम को स्पाइडर मैन के पीछा करते हुए देखा था, तो इस बात की बहुत संभावना है की वेनम 3 में हमे यही कहानी में देखने को मिले। पर अभी तक मार्क्स की तरफ से या ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया गया है कि हमें स्पाइडर-मैन का कैमियो वेनम 3 में देखने को मिल सकता है।
Venom 3 Release Date
विष किस फिल्म को देखने के लिए काफी सारे फैंस उतावले हैं देखते हुए मार्बल ने इस फिल्म को इसी साल 8 नवंबर 2024 को थिएटर में रिलीज करने का तैयारी किया है। विजय इस फिल्म की ऑफिशल रिलीज डेट है इसी दिन इस फिल्म को इंडिया में सभी ऑफिशल लैंग्वेज के साथ थिएटर में रिलीज किया जाएगा।
Marvel Series 2024 (Marvel Upcoming Movies 2024)
यह सभी फिल्में 2024 के में मार्वल सीरीज का हिस्सा है जिसे मार्बल ने 2024 में लॉन्च करने का फैसला किया है यह सारी फिल्में मार्वल के आने वाले और पिछले फिल्मों से जुड़ी हो सकती हैं। मार्वल ने इन फिल्मों के स्टोरी लाइन को आपस में जोड़ने की पूरी तैयारी की है जिसे हमें आगे देखने मिलेगा। मार्बल से जुड़ी ऐसे ही ताजा खबरों के लिए टॉप खबर से जुड़े रहें।