Honda NX500: रोड पर गोली के रफ्तार से चलेगी ये बाइक, kawasaki की नानी याद दिलाएगी। सबसे कम EMI Plan पर उपलब्ध

Honda NX500

Honda NX500

Honda मोटरकार्प अब फिर से अपने हाई बजट दमदार पावर बाइक लॉन्चिंग में लग गई है, जिसमे से निकल कर आता है Honda NX500, यह वाकई एक हाई पावर मोटर बाइक जो सीधा कावासाकी के बाईकों को धूल चटाने के आइए मार्केट में उतरेगा, बाइक को जल्दी कई सारे फीचरों से लैस करके मार्केट में पेस किया जायेगा।

Honda NX500
Honda NX500

 

होंडा अपनी बाइक में 471 cc का इंजन डबल सिलेंडर के साथ देने जा रही है, बाइक पूरे तैस में मार्केट में एंट्री करेगा जिसे लोग इसके दमदार शक्ति वाले इंजन के बदौलत ज्यादा पसंद और खरीद सकेंगे। बाइक में लगभग 47.5 bhp का पावर रेट मिलेगा जो इसे हवा से बातें करने वाला मोटर बाइक बनाता है। इस बाइक का प्राइज और ईएमआई प्लान नीचे दिया गया है।

Honda NX500 Price & EMI Plan

यह बाइक लॉन्च के साथ नगद और ईएमआई जिससे खरीद ऑप्शन पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। होंडा NX500 का दिल्ली का प्राइज और ईएमआई प्लान नीचे दिया गया है।

Price: बाइक का प्राइज कंपनी के तरफ से अनाउंस कर दिया गया है। इसका दिल्ली ex showroom प्राइज ₹5.9 लाख है जो आरटीओ और रेवेन्यू टैक्स लेकर ₹6,64,297 हो जाता है। बाइक का प्राइज दिल्ली के कुछ शोरूम में भी उपर नीचे सुनने को मिलेगा। बाइक को आप नगद भुक्तान और ईएमआई से भी उठा सकेंगे।

EMI Plan: बाइक का ईएमआई प्लान बहुत ही सामान्य रूप से दिया गया, जो ₹66,000 के डाउन पेमेंट पर शुरू है, इसके साथ ही ₹5,98,298 का लोन कर दिया जाएगा, जिसे आपको मात्र 6% दर ब्याज के हिसाब से ₹18,201 प्रति माह 3 सालों तक भरना होगा।

बाइक को अपने प्लान के अनुसार खरीदने के लिए अपने नजदीकी होंडा डीलर से संपर्क करें और अपने बैंक से इस बाइक पर सबसे कम इनर्टेस्ट रेट पता करें। इस मजेदार बाइक के सैर करने से पहले इसके सारे फीचर्स और इंजन पर अपना नजर जरूर डालें।

Honda NX500 Specifications
Honda NX500

Honda NX500 Specifications

बाइक में लिक्विड कुल, 4 स्टोक parllel twin DOHC इंजन टाइप दिया गया है। इसके में सबसे अनोखा टॉर्क कंट्रोल का फंक्शन मिलता है। इसमें बाकी गाड़ियों के मुकाबले बढ़िया इंजन केयर फंक्शन मिल जाता है। बाइक के लंबी दूरी तय करने के लिए इसमें 17.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

यह होंडा की एक स्पोर्ट, एवेंचर बाइक होने वाली है जिसमे एक्स्ट्रा मजबूती के लिए स्ट्रॉन्ग बिल्ड क्वॉलिटी प्रोवाइड किया गया है। बाइक bs6 2.0 एमिशन की है और इसमें हमे फ्यूल रिजर्वेशन नही मिलता है। इसमें ड्यूल चैनल ड्राइविंग मोड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है।

Specification Details
Seat Height 830 mm
LengthWidthHeight 21658291413 mm³
Wheelbase 1447 mm
Length 2165 mm
Height 1413 mm
Ground Clearance 181 mm
Width 829 mm
Fuel Capacity 17.5 Liters
Kerb Weight 196 Kg
Tail Light LED
Front Brake Diameter 296 mm
Rear Brake Diameter 240 mm

Honda NX500 Chasis and Suspension
Honda NX500

Honda NX500 Chasis and Suspension

बाइक के पूरे बॉडी को एक अलग और हटके के लुक देने की कोशिश हुई जो काफी हद बहुत ही सफल लगती है, जिसे हम इसके हैडलाइट और फ्यूल टैंक एरिया के डिजाइनिंग देख कर अंदाजा लगा सकते है, इस बाइक का ओवरऑल वेट 196 किलो ग्राम है जो इसे एक भारी वजन मोटर बाइक बनाती है।

इस बाइक के साइज और बॉडी को देखने तो यह एक लंबी बाइक है, जिसका डाइमेंशन 2165×830×1415mm है। बाइक में लंबी और कंफर्टेबल सीट मिलती है। इसका ग्राउन क्लीयरेंस 180 mm का है। व्हीलबेस से इस बाइक का हाइट 1445 mm बढ़कर हो जाता है।

Wheels, Tyre & Brakes: इसमें एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिया गया है। टायर और व्हील्स भी बाइक के स्पीड और परफोर्मेंस पर असर डालता है। इसके व्हील का साइज 482.6 mm फ्रंट और 431.8 mm में मिलता है और टायर का साइज फ्रंट 110/80-R19 और बैक 160/60-R17 का दिया गया है

Specification Details
No Of Gears 6 Speed
Transmission Manual
Brakes Front Double Disc
Brakes Rear Disc
Tyre Size Front: 110/80-R19, Rear: 160/60-R17
Wheel Size Front: 482.6 mm, Rear: 431.8 mm
Tyre Type Tubeless
Wheels Type (Pressed Steel/ Alloy) Alloy

इसका बाइक का ब्रेक भी बहुत ही दमदार दिया गया जिससे आपको एडवेंचर और स्टंट जैसे चीजे परफॉर्म कर सकेंगे। इसके फ्रंट में डबल और बैक सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है जिसका साइज आगे 296 mm और 240 mm का दिया गया है। इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग हुआ जो बहुत बढ़िया बात है।

Colour Varient: इस बाइकेटिन सिलोर वेरिएंट मौजूद है जो Grand Prix Red, Matte Gunpowder Black Matellic और Pearl Horizon White कलर में लॉन्च होगा, यह तीन कलर सामान्य रूप से लगभग सभी बाइक में मिलते है। बाइक का ये कलर लोगों को भी बहुत सुंदर लगता है।

Honda NX500 Engine

Honda NX500 Engine

सबसे दमदार और शक्तिशाली इसके इंजन की बात करे जो 471 cc डिस्प्लेसमेंट, डबल सिलेंडर इंजन मिलता है। साथ ही इसमें 6 स्पीड गीयर बॉक्स मिलता है जिसका पैटर्न होंडा बाइक के तरह रहेगा। यह चेन ड्राइव मैनुअल ट्रांसमिशन को सपोर्ट करता है। बाइक का एमिसन BS6 2.0 पर आधारित जिसके कारण इसमें फ्यूल रिजर्बम्व का ऑप्शन नहीं है।

Engine Specification Details
Engine Type Liquid-cooled 4-stroke DOHC parallel twin
Engine Displacement 471 cc
Max Power 47.5 PS @ 8600 rpm
Emission Type bs6-2.0
Max Torque 43 Nm @ 6500 rpm
Bore 67 mm
Stroke 66.8 mm
No Of Cylinders 2
Drive Type Chain drive
Fuel Type Petrol
Compression Ratio 10.7:1
Honda NX500 Performance
Honda NX500 Performance

Honda NX500 Performance

बाइक रोड पर हवा से बातें करेगी इस बाइक का टॉप स्पीड 182 किलो मीटर प्रति घंटा है। बाइक 8600 आरपीएम पर 47.5 ps का पीक पॉवर और 6500 आरपीएम पर 43 Nm का पीक टॉर्क देती जो बाइक के इंजन के अनुसार बहुत बढ़िया है। बाइक का स्टोक 66.8 mm का है और बोर 67 mm का लगाया गया है।

Honda NX500 Mileage

अब आते है इस बाइक के कॉलेज की तरफ तो बताते यह बाइक एवरेज माइलेज लगभग 28 किलो मीटर प्रति लीटर का देती है। प्लान हाईवे में हमे इसका माइलेज में बड़ोत्री का अनुभव होता है वहीं ऑफ रोडिंग और एडवेंचरिंग में यह बाइक लगभग 26-27 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

अगर आपको Honda NX500 से जुड़ी किसी भी सवाल का जवाब जानना जो तो आप नीचे कमेंट में लिख सकते है। और ऐसे ही नई बाईकों के जानकारी के लिए Top Khbar से जुड़े रहें।

ये भी पढ़ें—

• भारत की सबसे महंगी फिल्म SSMB 29, 1000 करोड़ के Budget बनकर होगी तैयार, महेश बाबू और राजा मौली की अगली फिल्म

• Fighter Trailer: Tom Cruise के फिल्म को भी फेल कर देगा Fighterका और ऋतिक की धांसू एक्शन लगा देगा आग।

• Honor X9B: इस फोन 5800 mAh की विशाल बैटरी और साथ ही 108 मेगापिक्सल का कैमरा, दिनभर चलाओ। कीमत मात्र इतनी।

• तीनों फिल्मों में हो रहा है घमासान मुकाबला। Merry Christmas vs HanuMan vs Guntur Kaaram। कौने गाड़ेगा झंडा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top