Activa स्कूटी क्यों आती है सबको पसंद , जानिए Activa 6G सीक्रेट फीचर्स और Latest प्राइज

Honda Activa 6G

Honda Activa

Activa एक ऐसा नाम है जिसने स्कूटी के क्षेत्र में क्रांति ला दी थी। Honda तरफ से आने वाला यह स्कूटर बहुत ही दमदार क्वालिटी के साथ आता है। एक्टिवा स्कूटी का एक अलग ही नाम है सभी लोग एक्टिवा ने लोगों के दिलों के बीच एक अलग ही नाम बना लिया है।

Activa Look
Activa Look

Activa 6G

Activa का अभी तक सबसे लेटेस्ट वेरिएंट Activa 6G है। एक्टिवा का वेरिएंट इस वक्त बहुत चर्चा में हैं। एक्टिवा को खास कर लड़कियां बहुत पसंद करती हैं, और इसे लड़के भी बहुत शोख से चलाते हैं। इस स्कूटर बाइक की टॉप स्पीड 85 kmph है।

Activa 6G
Activa 6G

Activa Look and Design

इस स्कूटर का लुक देखने में तो नॉर्मल है और बहुत क्लासिक लगता है आपको इसमें स्पीडोमीटर और आउडो मीटर देखने को मिलता है। स्कूटी का सीट सिंगल और लंबा है जिसपर तीन लोग बहुत आराम से बैठ सकतें हैं, हेड लाइट बड़ा दिया गया है जो दूर तक इसका रोशनी देता है। इस स्कूटर का डाइमेंशन 1833*697*1156mm (L*B*H) है जिसका कूल वजन 105kg है। इस स्कूटी का चेसिस Under Bone टाइप का है। कुल मिलाके देखें तो एक्टिवा का लुक धांसू लगता है।

Activ 6G Color
Activ 6G Color

Color Varient: यह स्कूटी पूरे 6 कलर में आती है जिसमे Falcon Blue Metallic, Rebel Red Metallic, Pearl Precious White, Matte Steel Black Metallic, Pearl Siren Blue और Matte Axis Grey Metallic जो देखने बहुत सुंदर लगता है।

Activa 6G
Activa 6G

 

Activa 6G Features

इस स्कूटर को सभी स्काइट का बादशाह कहा जाता है,बात करें इसके फीचर्स की का तो इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85kmph का है, जो 47 kmpl का बेस्ट माइलेज देती। इसमें CVT ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया जो फूली एटोमेटिक है।

Wheels And Brakes: स्कूटी का व्हील साइज Front Tyre Size 90/90-12 और Rear Tyre Size 90/100-10 का दिया गया है सो पुरी तरह से स्टील से बन हुआ है। एक्टिवा के इस मॉडल में Drum ब्रेकिंग सिस्टम का  इस्तेमाल हुआ है जिसका साइज 130mm रखा गया है।

Activa 6G Engine
Activa 6G Engine

Activa 6G Engine

बात करें इसके इंजन का तो इसमें 109.51cc का दमदार एयर कूल इंजन का इस्तेमाल हुआ है जो इस एक की सबसे खास बात है। इस में सिंगल सिलेंडर लगाया है जिसका मैक्स पॉवर 7.73 bhp जो 8,000 rpm पर 8.90 Nm Max Torque पैदा करता है। यह एक पेट्रोल स्कूटी है जिसका फ्यूल कैपेसिटी 5.4 ltr का है। इस स्कूटर में बाकी स्कूटी के मुकाबले बहुत दमदार और धांसू इंजन लगा है जो होंडा के भरोसे के साथ देखने को मिलता है।

Activa 6G
Activa 6G

Activa 6G Performance

स्कूटर की परफॉर्मेंस बहुत ही स्मूथ है आपको रोड पर इस को चलाने पर बहुत कंफर्टेबल लगेगा। इससे आप इसे मार्केट, ऑफिस, पार्टी जैसे कई सारे जग ले जा सकलतें हैं। इस स्कूटी में एक नॉर्मल बाइक इतनी इंजन कैपिसिटी है जो हमे 47 kmpl का दमदार माइलेज देती है। इस स्कूटर को आप अपने पर्सनल यूज और दैनिक कार्य के लिए अपने घर ला सकतें हैं।

[wptb id=3838]

Activa 6G Price & Launch date

इस बवाल स्कूटी को 23 जनवरी 2023 को लॉन्च किया गया था, उसी टाइम से इसका बोल बाला चल रहा है। इस दमदार स्कोटर की कीमत ₹77,710 से ₹84,207 तक (ex-showroom) रखा गया है। जल्द ही इसका नया वेरिएंट Activa 7G को 30 अक्टूबर 2024 को लॉन्च करने को सोचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें —

सभी Features का बाप One Plus Ace 2 Pro आ रही इंडियन मार्केट में तबाही मचाने अपने Solid लुक के साथ

Bagheera Teaser: KGF से भी ज्यादा Danger मूवी बघीरा का टीजर हुआ रिलीज 1st लुक

Earbuds वो भी इतने कम कीमत में, 40 घंटे तक की बैटरी Backup। 70% का great Offer जानिए कीमत

Bihar के लड़के ने लाया Chinese दुल्ह‌‌न। जिसे देख सभी हुए हैरान, चाइनीज बन गई अब बिहारी भौजी

Yamaha ने New Year पर अपने दो Bikes एक साथ किया लॉन्च, YZF-R3 और MT-03, जानिए न्यू ईयर ऑफर

TVS Zeppelin करेगी Royal Enfield का काम तमाम, दमदार इंजन इतने कम प्रा

MG Astor Features : MG की सबसे ज्यादा फीचर्स वाली गाड़ी, क्यों आता है सबको पसंद। जानिए डिटेल

Students के लिए सबसे Best ऑप्शन Realme Pad 2, क्या है इसकी खास बात। जानिए पूरा फीचर्स

LG ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा 4K LED TV, को लॉन्च किया LG G2 97-inch। जानिए सारी डिटेल

आपको इसे जुड़ी कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट में लिख सकतें हैं

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top