One Plus Ace 2 Pro
One Plus सबसे ज्यादा सॉलिड क्वालिटी और फीचर्स देने वाला एक स्मार्ट फोन कंपनी है जो अपने फोन फीचरों का भंडार देता है, इसी के तरह One Plus Ace 2 Pro में भी इसने कमाल के लुक और सॉलिड लुक दिया है। इस फोन में Punch होल डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक की है और इसका 5000mAH का है जिसमे आपको गेमिंग एक्सपायंस भी बहुत बढ़िया मिलता है।
One Plus Ace 2 Pro Design
इस फोन का लुक आपको एकदम धांसू देखने को मिलता है। फोन को काफी प्रीमियम डिजाइन दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 163*74*8.9mm (H*W*T) है जिसका वजन मात्र 210grams है जो इसे एक एक हल्का कंफर्ट कैरी फोन बनाता है।
Color: फोन में आपको 2 बहुत ही खूबसूरत कलर वेरिएंट देखने को मिलेगा जो Aurora Green और Titanium Grey कलर में घने को मिलेगा जो प्रोफेशनल कलर है।
Build Quality: फोन का बिल्ड क्वालिटी मजबूत दिया गया है जिसमे मेटल फ्रेम बॉडी गोरिला ग्लास के साथ देखने में आएगा। आपको फोन के बिल्ड क्वॉलिटी से कोई शिकायत देखने को नहीं मिलेगी।
Display
इस फोन में 6.74inches का HDR Amoled डिस्प्ला देखने को मिलता है आको इसका पिक्सल डेंसिटी 451ppi देखने को मिलेगा। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1240*2774px है जो इसे एक 2K डिस्प्ले बनाता है। डिस्प्ले में Punch होल डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक की है जो जिम में बहुत हेल्प करेगी और बढ़िया एक्सपीरियंस प्रदान करेगी।
Battery
बैटरी इसकी 5000mAH की है का एक Li-Polymer बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो हमे लंबे समय तक बैकअप और परफॉर्मेंस देगी।
Charger: फोन के साथ आपको 150watt का सुपर फास्ट VOOC चार्ज मिलता है जो आपके फोन को मात्र 17 मिनट में 100% तक चार्ज कर देगा, और इसमें आपको type-c डाटा केबल देखने मिलेगा।
Camera
Rear Camera: वन प्लस ने हर बार की तरह उस बार भी अपने फोन एक दम धांसू कैमरा दिया है इसका मैं कैमरा 50MP+8MP+2MP का कैमरा देखने को मिलेगा जिसमे अल्ट्रा वाइड एंगल, ऑटो फोकस, माइक्रो कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। फोटो का रेजोल्यूशन हमे 8150*6150px का HDR फोटो देखने को मिलता है।
Front Camera: इस फोन का फ्रंट कैमरा भी बहुत ही क्वालिटी सेल्फी निकाल कर देता है। इस फोन का सेल्फी केमर 16MP का देखने को मिलता जो सीसे से भी साफ तस्वीर दिखाएगा। सेल्फी फोटो में आपको एक एक्स्ट्रा वाइड एंगल फीचर देखने को मिलेगा।
Performance One Plus Ace 2 Pro
Chipset & CPU: इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 gen 2 दमदार प्रोसेसर का इस्तेमाल।किया गया है जो Octa-Core 3.2GHz देखने को मिलेगा जो कुल मिलाके आपको बेस्ट परफॉर्मेंस देगा।
RAM: फोन में आपको 12GB का RAM देखने को मिलेगा जो नॉर्मल यूज के साथ साथ गेमिंग को भी बढ़िया से संभाल लगा, आप इतने रेम में केजुअल गेमिंग भी कर सकतें हैं।
Storage: अगर आप कोई प्रोफेशन से जुड़े है तो आपके लिए स्टोरेज बहुत मायने रखता है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है इसमें आपको 256GB का इंटरनल स्टीरेज मिलता है जो हर काम के लिए बहुत जरोरी है।
Connectivity: इस फोन आपको 4G के साथ 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी देखने को मिलजाती है, और इसमें सारे जरूरी कनेक्शन जैसे Wi-FI, Bluetooth, Hotsport कनेक्टिविटी मिलती है
Price & Launch Date
इस फोन का प्राइज ₹34,290 रखा गया है। इस लाजवाब फोन को 30 अप्रैल 2024 में लॉन्च किया जायेगा उसके साथ ही यह फोन आपको Amazon और Flipkart पर कई ऑफर में देखने को मिल जायेगा।
One Plus Ace 2 Pro की पूरी जानकारी —
[wptb id=3940]
ये भी पढ़ें —
Earbuds वो भी इतने कम कीमत में, 40 घंटे तक की बैटरी Backup। 70% का great Offer जानिए कीमत
Bihar के लड़के ने लाया Chinese दुल्हन। जिसे देख सभी हुए हैरान, चाइनीज बन गई अब बिहारी भौजी
Yamaha ने New Year पर अपने दो Bikes एक साथ किया लॉन्च, YZF-R3 और MT-03, जानिए न्यू ईयर ऑफर
TVS Zeppelin करेगी Royal Enfield का काम तमाम, दमदार इंजन इतने कम प्रा
MG Astor Features : MG की सबसे ज्यादा फीचर्स वाली गाड़ी, क्यों आता है सबको पसंद। जानिए डिटेल
Students के लिए सबसे Best ऑप्शन Realme Pad 2, क्या है इसकी खास बात। जानिए पूरा फीचर्स
LG ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा 4K LED TV, को लॉन्च किया LG G2 97-inch। जानिए सारी डिटेल