TVS Zeppelin
TVS Zeppelin टीवीएस मोटर की एक अपकोमिंग बाइक है जिसका इंतजार कई लोग कर रहें हैं। इसमें इस बहुत दमदार इंजन का प्रयोग किया गया है जो सीधा बजाज एवेंजर और टीवीएस रोनिन को जबरदस्त टक्कर देगी।
इस बाइक को लोग टीवीएस की की सबसे दमदार cruiser बाइक भी कह रहें हैं। गाड़ी का लुक भी अलग रखा गया है, और इसे इंडियन मार्केट में बहुत ही किफायती दाम पर लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते इस बाइक के पूरे फीचर्स के बारे में
TVS Zeppelin Look and Design
इस बाइक को टीवीएस के सभी बाइक से अलग लुक दिया गया है। बाइक लुक एक एडवेंचर्स है, बाइक का हेड लाइट फ्यूल टैंक ले लेबल में रखा गया है जो इसके डिजाइन को बाइक को बाकी मोटर बाइक से अलग बनाती है। फ्यूल टैंक आम तौर पर बड़ा और लंबा लगता है। मोटर को भी काफी अच्छे तरह से कवर किया गया हैजो बाइक के लुक को और बढ़ा देता है। आगे का टायर हैडलाइट के लेवल्स आगे है और पीछे का टायर बाइक में एकदम बढ़िया फिक्स किया गया। आपको आगे – पीछे डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा साथ ही डिजिटल रिडाउट मिल जायेगा। हैंडलबार फ्लैट और लंबा है। बाइक का साकर गोल्डन कॉपर में है जो बाइक और अट्रैक्टिव बनाता है।
TVS Zeppelin Features
टीवीएस ने हर बार की तरह इस बाइक में भी कई सारे फीचर्स दीए हैं। क्रूजर कॉन्सेप्ट में एक अनोखा बेल्ट ड्राइव फ़ंक्शन मिलता है जो साइलेंट और कम रखरखाव में चलने का दावा करता है। टीवीएस ज़ेपेलिन पहली घरेलू रूप से डेवलप, किफायती क्रूज़र होगी जो अन्य दिलचस्प फीचर्स में एक स्मार्ट एक्सेस key शामि करेगी जिसे टीवीएस ‘Bio- Key’ कहता है, एक एचडी एक्शन कैमरा और क्लाउड कनेक्टिविटी के साथ एक इंफोटेनमेंट यूनिट भी मिलता है। ज़ेपेलिन में ऑल-एलईडी लाइटिंग भी है जो इसके फीचर्स में चार चांद लगा देती है।
TVS Zeppelin Engine
यह टीवीएस की एक क्रूज़र बाइक है इसीलिए इसका इंजन भी दमदार रखा गया है।बाइक में 220cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8500rpm पर 20hp और 7000rpm पर 18.5Nm का टॉर्क देता है, और इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। टीवीएस ई-बूस्ट फ़ंक्शन के साथ इसे एक कदम आगे के तरफ ले जाता है जो जरूरत पड़ने पर 48V Li-ion बैटरी द्वारा संचालित 1200W regenerative function के सहायता से मोटर और ज्यादा बढ़िया परफॉर्म करता है।
TVS Zeppelin Performance
इस गाड़ी का परफॉर्मेंस ठीक देखने को मिलता है। क्रूजर का व्हीलबेस 1490mm, वजन 168kg है और इसमें डुअल-चैनल एबीएस के साथ 300mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क मिलता है। इसमें आगे की तरफ 110/70 R17 और पीछे की तरफ 140/70 R15 साइज़ के ट्यूबलेस पिरेली टायर लगे हैं। कॉन्सेप्ट में जिन पहियों का उपयोग किया गया है वे ट्यूबलेस स्पोक वाले मिक्स एलिमेंट से बने हैं, जो आमतौर पर टॉप-स्पेक एडवेंचर बाइक पर देखी जाने वाली एक नई सुविधा है। बाइक में 20-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी है। गाड़ी रोड और ऑफ रोड पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस देती है।
TVS Zeppelin Price & Launch date
TVS की यह क्रूज़र बाइक, जो भारत में ₹1.50 लाख की कीमत पर लॉन्च होगी। ज़ेपेलिन के मार्च 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। टीवीएस ज़ेपेलिन कामुकाबला कोमाकी रेंजर, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से सीधा होगा।
TVS Zeppelin की पूरी जानकारी—
[wptb id=3834]
यह भी पढ़ें—
Wednesday Season 2: कब देखने को मिलेगा वेडनेसडे सीजन 2, Official Release अपडेट।
MG Astor Features : MG की सबसे ज्यादा फीचर्स वाली गाड़ी, क्यों आता है सबको पसंद। जानिए डिटेल
Students के लिए सबसे Best ऑप्शन Realme Pad 2, क्या है इसकी खास बात। जानिए पूरा फीचर्स
LG ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा 4K LED TV, को लॉन्च किया LG G2 97-inch। जानिए सारी डिटेल
75 Hard Challenge अब होगा KGF में, आ रहें अंकित बैयानपुरिया KGF Chapter 3 में। जानिए पूरी जानकारी।