यह 3 कार भारत की सबसे Safest Car है। फीचर्स और इंजन भी है बेहिसाब। जाने नाम और ऑन रोड कीमत, जल्दी करें छूट न जाए मौका।

Safest Car

Safest Car

सभी कार ओनर्स को कार के सेफ्टी ले चिंता सताती है। आज कल कई ऐसी कार लॉन्च हो रही है जिसका कोई भरोसा नहीं होता। आए हम आपको 3 Safest Car के नाम बताएंगे जो सेफ्टी के मामले सभी के बाप है। इसमें आपको आपको लक्जरी लुक के साथ ही दमदार बॉडी और सेफ्टी भी दिया जाएगा। इस लिस्ट में टाटा, स्कोडा और महिंद्रा जैसे विश्वशनीय कार कंपनी को समीप किया गया है। तो आइए इन पर अपनी नजरें घूमते है।

Mahindra Scorpio N
Mahindra Scorpio N

1. Mahindra Scorpio N

महिंद्रा Scorpio N महिंद्रा की बिलकुल नई SUV कार है जिसका पहला वेरिएंट 2022 में लॉन्च किया गया था। 2023 में इन सभी कारों हमे नया लुक दोगुने फीचर्स और सेफ्टी के साथ देखने को मिला। इस कार का निकनेम महिंद्रा ग्रुप के तरफ से “भीम” नाम दिया गया है जो इसके मजबूती और शक्ति को प्रदर्शित करता है।

Mahindra Scorpio N Safety

सेफ्टी के मामले में ये बहुत ही सटीक कार है इसमें आपको एंटी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। एयरबैग को देखे तो इसमें ड्राइवर और पैसेंजर दोनो के लिए एयरबैग का फीचर दिया गया है। आपके पार्किंग में सुविधा प्रदान करने के लिए इसमें स्मार्ट गाइडलाइन कैमरा दिया गया है। बाकी इसमें बहुत ही आधुनिक फीचर्स जैसे Electronic Brakeforce Distribution, Tyre Pressure Monitor, Engine Immobilizer और Electronic Stability Control दिया जा रहा है।

Mahindra Scorpio N
Mahindra Scorpio N

Mahindra Scorpio N Engine

इसके सेफ्टी के जैसे ही इसमें दमदार इंजन भी है। इसमें 2198 cc डिस्प्लेसमेंट का 4 सिलेंडर वाला इंजन मिलता है। यह कार 3500rpm पर 172.45bhp का मैक्स पावर और 1750-2750rpm पर 400Nmजा मैक्स टॉर्क मिलता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स लगाया गया है। आपको इस 4WD ड्राइविंग टाइप मिलेगी।

Feature Specification
Fuel Type Diesel
Engine Displacement (cc) 2198
No. of Cylinders 4
Max Power (bhp@rpm) 172.45bhp @ 3500rpm
Max Torque (Nm@rpm) 400Nm @ 1750-2750rpm
Seating Capacity 6, 7
Transmission Type Automatic
Boot Space (Litres) 460
Fuel Tank Capacity (Litres) 57
Body Type SUV

Mahindra Scorpio N Price

यह महिंद्रा इस समय का सबसे ज्यादा बिकनेवाला सब एसयूवी है। इसमें आपको सेफ्टी को लेकर कोई समस्या नहीं देखने को मिलेगी। जिसका ex showroom प्राइस ₹13.26 लाख से शुरू होती है और इस कार का ऑन रोड कीमत ₹16.77 लाख पड़ जाती है। यह कार को ईएमआई और कैश दोनो ऑप्शन पर उपलब्ध है।

Skoda Salvia
Skoda Salvia

2. Skoda Salvia

प्रीमियम और ठोस बिल्ड क्वॉलिटी के लिए मशहूर कार कंपनी की साल्विया एक ऐसी कार है जो 20 लाख के रेंज बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स ही देती है, और साथ ही इस कार में प्रीमियम और पसरी लुक भी मिलता है। साल्विया का माइलेज भी आम कार के मुकाबले सही है। यह एक सेडान है, जो देखने में लंबी और बड़ी लगती है। स्कोडा के इस सेडान में सनरूफ का फीचर भी दिया गया है।

Skoda Salvia Safety

सेफ्टी के मामले में यह स्कोडा की साल्विया अन्य सेडान कार धूल चटा देती है। इसमें एबीएस के साथ साथ सेंटर लॉकिंग सिस्टम भी दिया जा रहा है। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग के साथ ही साइड एयरबैग भी मिलता है, जो इस कार के सेफ्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचा देगा। इसके अलावा इसमें Seat Belt Warning, Door Ajar Warning, Tyre Pressure Monitor, Engine Immobilizer, Electronic Stability Control जैसे सेफ्टी फीचर्स दिया गए हैं।

Skoda Salvia
Skoda Salvia

Skoda Salvia Engine

कार में 1498 cc का 1.5 L TSI Petrol, 4 सिलेंडर का दमदार इंजन मिलता है। यह ड्राई क्लच टर्बो चार्ज इंजन है। इसमें 7 स्पीड एटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स है। इसमें 2WD ड्राइविंग मोड है, यह एक पेट्रोल कार है जिसका टैंक 45 लीटर का आता है। इसका माइलेज लगभग 20 kmpl है और इसकी टॉप स्पीड 190 kmph का देखने को मिलता है।

Feature Specification
Mileage 19.36 kmpl
Fuel Type Petrol
Engine Displacement (cc) 1498
No. of Cylinders 4
Max Power (bhp@rpm) 147.52bhp @ 5000-6000rpm
Max Torque (Nm@rpm) 250Nm @ 1600-3500rpm
Seating Capacity 5
Transmission Type Automatic
Boot Space (Litres) 521
Fuel Tank Capacity (Litres) 45
Body Type Sedan
Ground Clearance Unladen (mm) 179mm

Skoda Salvia Price

यह कार ₹15 लाख के रेंज बहुत ही शानदार सेडान कार है, इसका लुक और फीचर भी टॉप क्लास है। जिसका ex showroom प्राइस ₹11.53 लाख से शुरू होती है और इस कार का ऑन रोड कीमत ₹13.19 लाख पड़ जाती है। यह कार को ईएमआई और कैश दोनो ऑप्शन पर उपलब्ध है।

Tata Safari
Tata Safari

3. Tata Safari

Tata जिसके नाम से ही मजबूती और सकती का पता चल जाता और इसकी सफारी जो लोगो बीच सेफ्टी के लिए ही जानी जाती। सफारी एक 7 सीटर होने के साथ ही पूरी फीचरों से लैस है। टाटा 2023 में सफारी का एक बिलकुल ही नया मॉडल लॉन्च किया जिसमे इसके फीचर्स और सेफ्टी को और बड़ा दिया गया है। सफारी सारी जानकारी आगे पढ़िए

Tata Safari Safety

इसके सेफ्टी के मामले में कोई सवाल पूछने की जरूरत भी नहीं है। इसमें फ्रंट एयरबैग, साइड एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग समेत कुल साथ एयरबैग दिया जा रहा है। यह भारत के सबसे सेफ कारों में से एक है। इसके अलावा Belt Warning, Door Ajar Warning, Tyre Pressure Monitor, Engine Immobilizer, Electronic Stability Control जैसे स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स दिया गए हैं।

Tata Safari
Tata Safari

Tata Safari Engine

इंजन पर विशेष ध्यान रखते हुए टाटा मोटर ने इंजन का डिस्प्लेसमेंट 1956cc है। 3750rpm का इंजन जिसका max speed 175 kph है। जिसका माइलेज 16.3kpl का बताया को रहा है। जो काफी बढ़िया और दमदार इंजन है, गाड़ी स्पीड भी तेज है। यह 6 स्पीड एटोमेटिक ट्रांसमिशंस बॉक्स मिलता है। इस कार कार का इंजन 4 सिलेंडर पर आधारित है। इसमें 2WD ड्राइविंग मोड दिया गया है, इस कार पिक पावर 167 bhp और पिक टॉर्क 350 Nm का है।

Feature Specification
Fuel Type Diesel
Engine Displacement (cc) 1956
No. of Cylinders 4
Max Power (bhp@rpm) 167.62bhp @ 3750rpm
Max Torque (Nm@rpm) 350Nm @ 1750-2500rpm
Seating Capacity 6, 7
Transmission Type Automatic
Fuel Tank Capacity (Litres) 50
Body Type SUV

Tata Safari Price

इस कार के प्राइस को देखे तो ₹20 लाख की रेंज में एक बढ़िया और सेफ्टी और फीचर्स भरपूर सेफ्टी कार है। जिसका ex showroom प्राइस ₹16.19 लाख से शुरू होती है और इस कार का ऑन रोड कीमत ₹19.29 लाख पड़ जाती है। यह कार को ईएमआई और कैश दोनो ऑप्शन पर उपलब्ध है।

Safest Car Rating

इन सभी कारों को मशहूर कार वेबसाइट cardekho पर 5 आउट ऑफ 4.5 की रेटिंग मिली है। यह ओनर्स द्वारा बताई और परीक्षित रिपोर्ट है। यह सभी कार ब्रांडेड कार है जो ₹20 लाख रेंज में बहुत ही तगड़ा सुरक्षा प्रदान करतें हैं। उम्मीद है की इस जानकारी के बाद आपको एक सुरक्षित कार चुनने में सहायता मिलेगी। ऐसे करो की नई जानकारी के लिए Top Khbar से जुड़े रहे।

ये भी पढ़ें—

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: वेलेंटाइन डे के मौके पर शहीद और कृति की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिलेगी।

2025 में हो रही है वापसी Ford की अब फिर देखने को मिलेगा Endeavour का टसन। जाने कब शुरू करेगी सप्लाई

Devara Part-1: आ रही है Jr. NTR की एक्शन मूवी। 300 करोड़ के भारी बजट में बनकर होगी तैयार, जाने कब होगी रिलीज।

South Upcoming Movies 2024: ये फिल्म बनाएंगी नया इतिहास। इतने बड़े बजट के साथ पेश होंगी सिनेमाघरों में। जानिए Release Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top