Redmi Note 13 Pro Plus 5G: इस फोन मे मिल रहा है 200MP का कैमरा, जो निकाल देगा DSLR का हैकड़ी, कीमत बस इतनी

Redmi Note 13 Pro Plus 5G

Redmi Note 13 Pro Plus 5G

चीन की मशहूर मोबाइल कंपनी Xiaome Redmi बहुत जल्द ही Redmi Note 13 Pro Plus 5G फोन लॉन्च करेगी जिसका कैमरा DSLR को भी मात दे देगा, इस फोन मे 200 MP का हाई क्वॉलिटी कैमरा दिया जा रहा है, जो अभी तक लॉन्च हुए किसी भी मोबाइल फोन से ज्यादा है और यही नहीं इसमें 5000 mAh की बैटरी और उसके साथ 120 watt का सुपर फास्ट चार्जर दिया जा रहा है।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G
Redmi Note 13 Pro Plus 5G

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Price in India

फोन की कीमत हैरान कर देने वाला है, इसकी कीमत ₹31,999 रुपए है। इस फोन मे इतने कम दाम में ही इसमें इतना ज़्यादा फीचर्स दिया जा रहा जो हमे कई मांगे फोन में नही दिया जाता। फोन की सारी फीचर्स की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

Category Specification
Brand Xiaomi
Model Redmi Note 13 Pro+ 5G
Price in India ₹31,999
Release date 10th January 2024
Dimensions (mm) 161.40 x 74.20 x 8.90
Weight (g) 204.50
IP rating IP68
Battery capacity (mAh) 5000
Fast charging 120W HyperCharge
Colours Black, Silver, White
Operating system Android 13

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Price in India
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Display

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Specification

यह फोन Android 13 वर्जन बार बेस्ड है। इस फोन मे फीचरों का भरमाल दिया जा रहा है, इसमें 1.5K Curved Amoled Display दिया जा रहे इसके अलावा फोन के साथ IP68 waterproof rating देखने को मिलेगी जिससे आप इस फोन को पानी के अंदर घंटो चला सकते हैं।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Camera
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Camera

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Camera

यह फोन में 3 बेहद ही हाई क्वालिटी और हाई फंक्शन वाला कैमरा पैक दिया गया है और एक सिंगल सेल्फी कैमरा पैक दिया गया है।

Rear Camera: इसमें पीछे की तरफ 200MP+8MP+2MP का तीन जबरदस्त कैमरा लगाया गया है। इसका 200 मेगापिक्सल OIS प्राइमरी कैमरा DSLR के टक्कर फोटो निकाल कर देता है। 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मोड दिया गया है। इसकी पिक्चर क्वालिटी 4K, HDR में देखने को मिलती है इसके अलावा ai और नाइट मोड़ भी मिलता है।

Front Camera: इस फोन एक और बड़ी चीज इसका सेल्फी कैमरा जो 16 MP का है। इस फोन की सेल्फी की बात करें तो 2K रेजोल्यूशन में रियलास्टिक फोटो क्लिक करता है।

Video Recording: यह फिल्म के कैमरा के जैसे वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। कंपनी का दावा है कि यह 120fps पर 1080p और 240fps पर 720p का वीडियो रिकॉर्ड करता है साथ ही इसका स्लो मोशन वीडियो कैप्चर भी बढ़िया है। इसमें हमे मूवी मोड का ऑप्शन मिलता है।

Category Specification
Rear camera 200MP + 8MP+ 2MP
Front camera 16MP
Picture Resolution 4K
Video Recording 1080@120fps

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Processor

प्रॉसेसर पर नजर डालें तो इसमें आपको बहुत तगड़ा चिपसेट और cpu का कॉम्बो देखने को मिलता जिससे आप गेमिंग के साथ एडिटिंग जैसे और भी काम को भी कर पाएंगे, तो आइए देखते हैं इसके प्रोसेसर को

Chipset and CPU: मोबाइल में MediaTek Dimensity 7200-Ultra चिपसेट का प्रयोग हुआ है और Upto 2.8 GHz का दमदार CPU लगाया गया है। यह बेशक एक बहुत शक्तिशाली प्रोसेसर, जिसमे आप प्रोफेशनल गेमिंग और एडिटिंग जैसे काम कर सकते हैं।

RAM: इस फोन के प्रोसेसर को देखते हुए इसमें 8GB RAM दिया गया है। जो फोन को एक दम पानी के जैसे चलाएगा। इसका राम फोन के प्रोसेसर के अकॉर्डिंग बहुत पर्फेक्ट दिया गया है।

Storage: स्टोरेज के देखें तो इसमें आपको 256GB का स्टोरेज मिल जाता है जिसमे आप सोच से भी ज्यादा डाटा स्टोर कर सकतें है। इसमें आपको मेमोरी एक्सपैंड ऑप्शन नहीं मिलता है और इसकी जरूरत भी नहीं है।

Category Specification
Chipset MediaTek Dimensity 7200 Ultra
RAM 8GB, 12GB
Internal storage 256GB, 512GB
CPU Up to 2.8 GHz

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Design

ओवरऑल इसके डिजाइन को देखें तो इसमें बहुत बढ़िया लुक और डिजाइन डाला गया है। फोन के कैमरा एरिया को एक दम बारीकी से बनाया गया है, इसके बैक में लेदर टेक्सचर दिया गया है। इस फोन का डाइमेंशन (H*W*T) 161.4*74.2*8.9 mm हैं और वजन 204.5 ग्राम है।

Display: इसमें 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले लगाया गया है को 1.5K Curved Amoled डिस्प्ले लगाया गया है। डिस्प्ले की रेजोल्यूशन 1220*2712 pixels है। इसके साथ डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass दिया जा रहा है। इसका रिफेश रेट 120 Hz है।

Colour Varient: कलर वेरिएंट में Fusion White, Fusion Purple, Fusion Black कलर वेरिएंट दिए गए है, जो वाकई बहुत ही खुसूरत रंग है।

Connectivity: इसमें हर प्रकार के नेटवर्क का सपोर्ट मिलता जैसे 4G के साथ साथ 5G इंडिया सपोर्ट भी दिया गया है।

Category Specification
Refresh Rate 120 Hz
Resolution Standard HD+
Screen size (inches) 6.67
Touchscreen Yes

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Battery

इसकी बैटरी 5000mAh जो इसके लिए बहुत बढ़िया बात है। यह आपको आराम लगभग 2 दिन तक बैकअप देगा। जिससे आप अपने ऑफिस, घर और रोज कार्यों को बेफिक्र हो कर सकतें हैं।

Charger: इसके साथ हमे 120 watt hyper charging चार्जर मिलता है जो फोन को महज 19 मिनट 100% चार्ज कर देगा और इसमें type-c डाटा केबल मिल रहा है।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launch Date in India

इस फोन मे इतने ही कीमत दाम में बवाल फीचर्स दिया जा रहा है। इस फोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है और इसका Indian Launch Date 10 जनवरी 2024 को रखा गया। जो बहुत जल्द ही जल्द हमे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर भी देखने को मिल जायेगा
ऐसे ही टेक और फोन से जुड़े ताजा खबरों के लिए Top Khbar से जुड़े रहें।

ये भी पढ़ें—

गरीबों के बजट में आ गया Techno POP 8 इसमें है 5000 mAH तक का है तगड़ा बैटरी। कीमत बस इतनी

Pushpa The Rule Part 2: 2024 में तोड़ देगी सभी फिल्मों की कमर, हो रही है वापसी पुष्पा की। जानिए Release Date

Royal Enfield का खेल हुआ ख़त्म आ गया Kawasaki Eliminator 450, कोई नही टिक पाएगा इसके सामने

TV और मोबाइल के बाद LG AI Robot करेगी लॉच एडवांस फीचर्स और करेगा इतना सारा काम 

कब आएगी Marvel की नई Avengers, नए फिल्मों का अनाउंसमेंट, जानिए मार्वल के अपकमिंग फिल्मे

Maruti Suzuki का Fronx क्यों आ रहा सबको पसंद जाने इसमें क्या ऐसी अनोखी बात। जानिए प्राइज और EMI ऑफर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top