LG G2
आज के समय में लोग अपने घर की सोभा बढ़ाने के लिए बड़ा से बड़ा LED अपने घर में लगवा रहें है। आज के वक्त में लोग जितना बड़ा घर है उसीके हिसाब से टीवी भी लगवा रहें हैं। तो आज हम ऐसे ही एक बड़े टीवी के बारे में बात करेंगे जो LG के तरफ से आता है, आइए देखते है इसके सारे फीचर्स
LG G2 4K LED TV Features
LG ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टेलीविजन LG G2 97-इंच 4K OLED लॉन्च किया है। टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट, अल्फा 9 gen 5 AI प्रोसेसर 4K है और यह HDR फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। यह गेमर्स के लिए सुविधाओं के साथ आता है, जिसमें 4K 120 FPS क्षमता और G-SINK और FREE Sink जैसे फीचर्स के साथ शामिल है। टीवी AI 4K अपस्केलिंग, फिल्म मेकर मोड और एक पोर्टेबल मै जिक मोशन रिमोट प्के साथ आता है।
LG ने लॉन्च के लिए लोटस इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ कोलोब्रेट की है, और टीवी लोटस इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। LG G2 97-इंच 4K OLED टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट और अल्फा 9 Gen5 AI प्रोसेसर 4K है, जो बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देने का वादा करता है। यह Dolly by विजन IQ, HDR10 और HLG जैसे विभिन्न HDR पिक्चर्स को सपोर्ट करता है, जो बहुत रियलास्टिक फील करता है।
Gaming Experience
गेमर्स के लिए, यह 4K 120fps क्षमता, जी-सिंक, फ्री सिंक कम्पैटिबिलिटी, ALM और VRR जैसी सुविधाओं के साथ आता है, जो अधिक इमर्सिव गेमिंग का कंफर्ट प्रदान करता है। इसके अलावा, वर्चुअल 7.1.2 अप-मिक्स के साथ एआई साउंड प्रो सिस्टम एक सिनेमाई ऑडियो माहौल बनाता है। इस टीवी में गेम खेलते समय इन्वायरमेंट में मानो गेम का माहोल बन जाता है।
Visual
इस टीवी में आपको फीचर्स की कमी नही होगी और बात करें इसकी विजुअल की तो आपको इसका विजुअल का कमाल मिलेगा। आपको इसमें 4K, 3840 x 2160 रेजोल्यूशन का डिस्प्ले क्वालिटी मिलता है जो गेमिंग के लिए बढ़िया है और साथ ही साथ डेली यूज के लिए भी ये काफी बढ़िया है, अगर आप इसे अपने रूम या हाल में सेट करते हैं तो ये आपके रूम और हाल में चार चांद लगा देगा।
[wptb id=3712]
इन्हे भी पढ़ें—
75 Hard Challenge अब होगा KGF में, आ रहें अंकित बैयानपुरिया KGF Chapter 3 में। जानिए पूरी जानकारी।
Deepika की जबरदस्त एक्टिंग बना देगी Fighter को ब्लॉकबस्टर, तोड़ेगा Animal का रिकॉर्ड। Teaser Review
आ गया है मार्केट में HONDA CB350 जो सीधे टक्कर देगा Royal Enfield को। जानिए प्राइस और फीचर्स
IQOO 12 5G जल्द लॉन्च होने वाला है भारत में अपने तगड़े फीचर्स के साथ। जानिए प्राइस और लॉन्च डेट
Redmi का नया Super फोन Redmi 13C 5G बहुत कम दाम में, दमदार फिचर्स के साथ। जानिए लॉन्च डेट