JJ Communication Scam Exposed
JJ Communication के फाउंडर मनीष जैन जो अपने यूटयूब वीडियो और इंस्टाग्राम के जरिए लोगों के बीच iPhone giveway के लिए प्रसिद्ध हैं। हाल ही में उनके नए वीडियो में हमने देखा की उन्होंने एक फलवाले से आगे पता पूछते समय बात ही बात में उसे एक आईफोन गिफ्ट दिया।
उसके 2 दिन बाद एक टेक ब्लॉगर ने उस फलवाले से इस बारे में बात चीत की तो उसने बताया की उसे आईफोन देने के कुछ देर बाद मनीष जैन उससे आईफोन वापस ले लिया। जेजे कम्युनिकेशन के scam का पर्दाफाश करते इस ब्लॉगर ने वीडियो बनाया जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
JJ Communication Viral Video iPhone Scam Exposed
2 जनवरी को JJ Communication के इंस्टाग्राम पर एक रील अपलोड किया गया था जिसमे हमने देखा कि मनीष जैन रास्ते में एक फलवाले से शाबा डेरी का पता पूछा जिसपर फलवाले ने कहा “आप तो वही हो न जो आईफोन गिफ्ट करतें हैं और वीडियो बनाते है, हमने आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो भी किया है,”
जिसपर मनीष जैन उन्हें एक आईफोन गिफ्ट दिया और साथ ही डब्बे को खोल कर दिखाया। इस फलवाले का वीडियो नीचे दिया गया है__
इसके दो दिन बाद यानी 5 जनवरी को एक टेक ब्लॉगर जिनका नाम सुशील प्रसाद गुप्ता हैं। उन्होंने उस फलवाले से मनीष जैन के इस गिफ्ट के बारे में पूछा जिसपर फलवाले ने बताया की गिफ्ट देने के बाद मनीष जैन ने आईफोन वापस ले लिया।
सुशील ने फलवाले पूछा कि गिफ्ट वापस लेने पे आपने उनसे कुछ नही कहा। फलवाले ने बताया कि वो आईफोन लेकर वो वापस चले गए। सुशील ने फलवाले से इस बात चीत का वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @gupta_electronics2023 पर अपलोड किया।
इस वीडियो के अपलोड के बाद यह रील इंस्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद सुशील अपनी बात की पुष्टि के लिए उस फलवाले के परिवार और पड़ोसियों से भी बात चीत की जिसमे फलवाले ने बताया की उसे इस मामले को बंद करने के लिए मनीष जैन की टीम ने कार में बैठाकर 10,000 रुपए दिए।
सुशील ने ये बताया की वीडियो वायरल होने के बाद मनीष जैन के तरफ से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। सुशील ने ये भी बताया की मनीष जैन के फेक आईफोन गिफ्ट की उनके पास और भी वीडियो है। वीडियो नीचे दिया गया है_
Manish Jain Live Video
यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर मनीष जैन ने इसी दिन अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर इस मामले की जानकारी दी
” उन्होंने कहा में ऐसा क्यों करूंगा, मेने इस फलवाले को आईफोन गिफ्ट दिया तो उसने कहा कि में इस फोन का क्या करूंगा मुझे आप रोजी रोटी के लिए कुछ पैसे दे दो तो मेने उसे 10,000 रुपए दिए” उन्होंने अपनी बात का प्रूफ देते हुए कार में हुई फलवाले से बात चीत का वीडियो भी दिखाया।
“उन्होंने और बताया कि अगर ऐसे वीडियो नही बनाता में किसी को आईफोन दे देता हूं” वो बाद में बताते हैं की इस वक्त वो मनाली है और उन्होंने वहां मौजूद बच्चों को स्मार्ट वॉच गिफ्ट किया।
मनीष जैन के इस लाइव को आप नीचे देख सकते हैं__
JJ Communication – मनीष जैन मोबाइल शॉप
मनीष जैन मोबाइल शॉप: जेजे कम्युनिकेशन रोहनी सेक्टर 7, के न्यू दिल्ली में स्तिथ है। यह एक मोबाइल सेल एंड रिपेयर सर्विस सेंटर जो आज के समय दिल्ली का दिल्ली का नंबर 1 मोबाइल शॉप है। जेजे कम्युनिकेशन के यूट्यूब पर 7 million से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। जहां इसके ऑनर के तरफ से आईफोन और सैमसंग जैसे महंगे फोन पर कई ऑफर्स दिया जाता।
यहां कई लकी कस्टमर को जेजे कम्युनिकेशन के तरफ से आईफोन और एप्पल के कई सारे डिवाइज गिफ्ट दिया जाय है। यह वीडियो हमे यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखने को मिलता रहता है।
Manish Jain and JJ Communication
मशहूर जेजे कम्युनिकेशन मोबाइल रिपेयर एंड सर्विस सेंटर के फाउंडर के साथ ही एक टेक्निकल युट्यूबर हैं। जैसा आपको हमने बताया इनके यूट्यूब पर जेजे कम्युनिकेशन के चैनल पर आज 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। इनके इंस्टाग्राम पेज @jj_mobile_word पर 15 million से ज्यादा फोलोवर है। इनके यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर हम इनके समाज सेवा और आईफोन मोबाइल गिफ्ट के वीडियो देखते रहते हैं।
ये भी पढ़ें—
Vivo Y28 5G के लॉन्च से पहले ही हो गए सारे फीचर्स लीक, 50 MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी
आ रहा है Tata Curvv EV Concept, 2024 में कर देगा सभी Electric Cars का पतलून ढीला, मात्र इतने दाम में
गरीबों के बजट में आ गया Techno POP 8 इसमें है 5000 mAH तक का है तगड़ा बैटरी। कीमत बस इतनी