Hero Mavrick 440: 2024 की गेम चेंजर साबित होगी Hero की ये बाइक। Royal Enfield से भी दमदार इंजन। जाने कीमत

Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440

Hero की सबसे ज्यादा अवेटेड बाइक Hero Mavrick 440 जो इस बार कई बड़े मोटर बाइक जैसे रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, यामाहा R15 M को शानदार टक्कर देगी। यह इन सभी से कम दाम और फीचरों में आगे है। इस बाइक में 440 cc एयरकूल्ड इंजन मिल रही है।

इस बाइक को Harley Davidson अमेरिकी मोटरक्रोप कंपनी हीरो मोटोकार्प के साथ मिल कर मन्युफैक्चर करेगी। यह ऑफ रोडिंग बाइक है जिसमे आपको स्पोर्ट मोड मिलता है। इस बाइक के प्राइज और फीचर्स के लिए आगे पढ़ें।

Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 Specifications

इस बाइक की हमे सभी इन्फॉर्मेशन नही दिया गया है पर लगी जानकारियों से पता चला है की इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट डिजाइन किया है। इसमें कंफर्टेबल और अपराइट राइडिंग मोड मिलती है।

Feature Details
Instrument Cluster Circular with 3.5-inch TFT display
Connectivity Bluetooth (expected)
Lighting LED (expected)
Riding Position Comfortable, upright

इसमें सर्कुलर शेप में 3.5 इंच का TFT स्क्रीन मिलता है जो इस बाइक के लुक में चार चांद लगा देगी। इस स्क्रीन पे आप स्पीड, फ्यूल के अलावा आप इस पर बहुत से फंक्शन का लुफ्त उठा सकतें हैं।

Hero Mavrick 440: Engine and Performance
Hero Mavrick 440 Engine

Hero Mavrick 440: Engine and Performance

यह बाइक सिंगल सिलेंडर, 440 cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। यह इंजन एयर कुल्ड ऑयल कूलिंग सिस्टम पर आधारित है।

इस बाइक के हाईएस्ट rpm पर हमे 27 bhp का मैक्स पावर और 38 Nm का मैक्स टॉर्क मिलता है। इसका माइलेज 35 kmpl है। यह बाइक 6 स्पीड गीयर बॉक्स के साथ आता है जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर आधारित है।

Feature Details
Engine type 440cc, single-cylinder, air-oil cooled
Peak power 27 bhp
Peak torque 38 Nm
Gearbox 6-speed
Fuel efficiency 35 kmpl (estimated)

Hero Mavrick 440: Features

अब बाइक के फीचर्स के तरफ नजरें घुआएं तो इसके 3.5 इंच सर्कुलर TFT स्क्रीन में स्पीड, फ्यूल के अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। यह फीचर आपके इस बाइक के सुविधाजनक राइडिंग एडपिरिएंस में मदद करेगा। ऐसे कई सुविधाजनक फीचर्स से लैस Hero Mavrick 440 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।

Hero Mavrick 440: Launch Date
Hero Mavrick 440 Front View

Hero Mavrick 440: Chassis and Suspension

इस बाइक की डिजाइन को देखें तो इसमें हमे कुछ जानकारियां हाथ लगी है। इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट और सिंगल शोक अब्जॉर्बर बैक चेसिस डिजाइन मिलती है। इसके आगे और पीछे के पहियों में डिस्क ब्रेक मिलता है।

Feature Details
Front Suspension Telescopic forks
Rear Suspension Single shock absorber
Wheels Alloy (expected)
Brakes Disc brakes (front & rear, expected)

Hero Mavrick 440: Launch Date

यह बाइक एक गेम चेंजर साबित होने वाली है। इस बाइक की लॉन्च डेट को लेकर कई अफवाये उठ रहीं पर बहुत खोज बिन करने के बाद पता चल है कि इसे फरवरी को मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। अगर इसके लॉन्च को लेकर कोई भी बदलाव किया जायेगा तो हम आपको बता देंगे।

Hero Mavrick 440: Launch Date

Hero Mavrick 440 Price in India

इस बाइक का प्राइज को जायज रखा गया है। इसका प्राइज कंपनी के तरफ से 2 लाख ex showroom रखा गया है। यह प्राइज मिडिल क्लास के परिवारों के लिए भी अफोर्डेबल है। यह सच में 2024 की एक धमाकेदार बाइक साबित होगी।
ऐसे नई बाइक की जानकारी के लिए Top Khbar से जुड़े रहें।

Price & Availability Details
Price Rs 2 lakh (expected)
Launch Date February 2024 (expected)
Showroom Arrival February 2024 (expected)

Hero Mavrick 440 Review Video

ये भी पढ़ें—

JJ Communication Scam Exposed: iPhone Giveway का सच आया सामने हो रहा है ऐसा काम, जाने क्या है बात

Vivo Y28 5G के लॉन्च से पहले ही हो गए सारे फीचर्स लीक, 50 MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी

आंधी के रफ्तार में ले जाइए घर Hero Splendor Plus मात्र ₹4000 रूपये में। EMI बस इतनी जानिए किमत और प्लान

Upcoming Movies 2024: तोड़ देगीं अभी तक की सारे फिल्मों के रिकॉर्ड ये 5 फ़िल्में, बजट सुनकर हो जायेंगे हैरान

आ रहा है Tata Curvv EV Concept, 2024 में कर देगा सभी Electric Cars का पतलून ढीला, मात्र इतने दाम में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top