Top 5 Family Movies in Bollywood
आज के समय में एक बढ़िया Family Movies ढूंढना बहुत ही मुश्किल हो चुका है। हम लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि एक बढ़िया मूवी कौन सी हो सकती है जिसे हम अपने फैमिली के साथ देख सकें, आज के सिनेमा को भी ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ ऐसी बेहतरीन 5 Family Movies के नाम बताने वाले हैं जिसे आप अपने फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
Top 5 Family Movies Name
बता दे कि इस लिस्ट में कई सारे मोटिवेशनल, कॉमेडी और एक्शन से भरे हुए फिल्में सब मिल किए गए हैं जिसका स्टोरी भी बहुत ही दमदार है। फिल्म में अच्छी कास्टिंग के साथ ही बढ़िया स्टोरी भी है। इस लिस्ट में टॉप Family Movies शामिल की गई है जिसका नाम और कुछ स्टोरी लाइन आपको नीचे दे दी गई है जिससे आप अपने मनपसंद फैमिली मूवी सेलेक्ट कर सकें और अपने परिवार के साथ देख सकें।
Ham Aapke Hai Kaun (हम आपके हैं कौन)
90s की सबसे हिट फैमिली पिक्चर की बात आती है तो सबसे पहले “हम आपके हैं कौन फिल्म” का नाम आता है। यह फिल्म उसे वक्त की सबसे जबरदस्त और सुपरहिट फिल्मों में से एक रहा है। यह कॉमेडी ड्रामा Family Movies है जिसे आप अपने फैमिली मेंबर्स के साथ देख सकते हैं। इस फिल्म को IMDb पर 7.5 आउट ऑफ 10 की रेटिंग दी गई है जो काफी बढ़िया है।
फिल्म की कास्ट को देख तो इसमें लीड रोल में सलमान खान और माधुरी दीक्षित नजर आते हैं जिनकी जोड़ी बॉलीवुड में आग लगा देती है। फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान खान की जबरदस्त एक्टिंग लोगों के पर छा गई इस लोग अपने फैमिली के साथ देखने गए थे। और यह अपने समय की सबसे जबरदस्त फैमिली मूवी साबित हुई थी। आप इस फिल्म को इस वक्त कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं जिनमें अमेजॉन प्राइम नेटफ्लिक्स और जी 5 शामिल है।
Read Also: #MeAt21: Bollywood Actress 21 साल की साल उम्र में कैसी दिखती थी, देखिए तस्वीर चल रही Trending में
Kabhi Khusi Kabhi Gum (कभी खुसी कभी गम)
2001 में आई फिल्म कभी खुशी कभी गम अभी तक के दिल में राज करने वाली लोगों की इकलौती फैमिली मूवी साबित हुई है। लोगों को इस फिल्म से कुछ खास जुड़ाव महसूस होता है, फिल्म में दो भाइयों की कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म फैमिली ड्रामा और रोमांस पर आधारित है जिसे आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देख सकते हैं। IMDb पर इस फिल्म की रेटिंग 7.4 आउट ऑफ 10 की दी गई है।
फिल्म में तीन जबरदस्त एक्टर का कास्ट किया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और रितिक रोशन शामिल है साथ में जया बच्चन काजोल और करीना कपूर की भी तगड़ी कास्टिंग है, फिल्म एक्ट्रेस का बढ़िया एक्शन और परफॉर्मेंस देखने को मिलता है। यह फिल्म प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को उपलब्ध है। आप अपने फैमिली मेंबर्स के साथ इस फिल्म को देखकर आनंद उठा सकते हैं।
Baghban (बागवान)
भगवान 2003 में आई एक बहुत ही शानदार फिल्म है। यह फैमिली के ऊपर बनी एकदम शानदार फिल्म है जिसे आप अपने पेरेंट्स और फैमिली मेंबर्स के साथ देख सकेंगे। इस फिल्म में एक माता पिता की कहानी दिखाई जाती है इसके सारे बच्चे उन्हें बोझ मानते हैं। यह फैमिली ड्रामा मूवी है जिसे आईएमडीबी पर 7.4 आउट ऑफ 10 की रेटिंग दी गई है जो बढ़िया रेटिंग है।
फिल्म के टॉप कास्टिंग में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और सलमान खान हैं। फिल्म की स्टोरी बहुत ही बढ़िया है, या फैमिली मूवी इमोशनल भी है जिसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे और यह बहुत ही लोगों के द्वारा पसंद किया गया था। यह शानदार फिल्म डिज्नी + हॉटस्टार और अमेजॉन प्राइम पर देखने को उपलब्ध है।
Read Also: मेकर्स ने लगाया Bollywood Actress पर बड़ा दाव, इन खूबसूरत हशीनाओ को मिलेगा मौका, नई फिल्म आएगी जल्द
Munna Bhai MBBS ( मुन्ना भाई एमबीबीएस)
इस फिल्म में एक गैंगस्टर की कहानी दिखाई गई है जो अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए डॉक्टर की पढ़ाई पड़ता है। यह एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है जिसे आप अपने फैमिली के साथ देख सकते हैं। यह फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ गैंगस्टर वाला अंदाज भी पेश करता है। IMDb पर इस फिल्म की रेटिंग 8.1 आउट ऑफ 10 की दी गई है जो एक बहुत ही शानदार फिल्म रेटिंग है।
फिल्म के लीड रोल में बॉलीवुड के सबसे तगड़े एक्टर में से एक संजय दत्त की कास्टिंग की गई है। संजय दत्त का का जबरदस्त साथ अरशद वारसी ने दिया है, फिल्म इन दोनों की कॉमेडी जोड़ी सबको पसंद आई थी, आपको यह फिल्म अपने फैमिली मेंबर्स के साथ जरूर एक बार बैठकर देखनी चाहिए। यह Family Movies केवल अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने को उपलब्ध है।
Tare Jamee Par (तारे ज़मी पर )
यह फैमिली के साथ देखने वाला एक मोटिवेशनल फिल्म है जिसे आप अपने फैमिली के साथ देखकर अच्छा फील कर सकते हैं। यह परिवार के साथ देखने वाला सबसे बढ़िया पिक्चरों में से एक है, इस पिक्चर को IMDb पर बहुत ही शानदार 8.3 आउट ऑफ 10 की रेटिंग देखने को मिलती है। यह फिल्म एक 8 साल के लड़के के जीवन पर आधारित है जिसे उसके घर के लोग पागल समझते थे।
इस फिल्म के लीड रोल में आमिर खान नजर आएंगे साथी एक स्मॉल आर्टिस्ट जिनका नाम दर्शील सफ्री है, फिल्में इन दोनों की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिलती है। यह एक फैमिली ड्रामा और कॉमेडी मूवी है जिसे आपको एक बार अपने परिवार के साथ जरूर देखना चाहिए। यह फिल्म आपको केवल नेटफ्लिक्स पर देखने को उपलब्ध है।
आशा है की आपको इस जानकारी से एक अच्छी फैमिली मूवी ढूंढने में मदद मिली होगी। यह सारे बहुत ही शानदार फिल्म है जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकेंगे और यह आसानी से कई सारे ओटीपी प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं और ऐसे ही फिल्मी दुनिया से जुड़े बढ़िया खबरों के लिए टॉप खबर से जुड़े रहे।