POCO का ये फोन POCO M6 Pro 5G इंडियन मार्केट में मचा रहा है तबाही। जानिए क्या है फीचर्स

Poco M6 Pro 5g

POCO M6 Pro 5G

Poco इस टाइम बहुत चर्चे में है और इन सब फोन में नए नए फीचर्स दिए जा रहे है। पोको के इस फोन में आपको बहुत ही बढ़िया फीचर्स देखने को मिलेगा ये फोन बहुत कम प्राइस का होने वाला है। आपका कम बजट है तो इस फोन आप ले सकते है और इसका एक्सपीरियंस कर सकते है आपके लिए अच्छा विकल्प रहेगा। आए इसके बारे में और जानते है।

POCO M6 Pro 5G Design

इस फोन का साइज बड़ा है और इसका वजन 199 ग्राम है जो बहुत हल्का है आपको हाथ में पकड़ने में कोई दिक्कत नही होगा। फोन का डाइमेंशन 168.6 × 76.3 × 8.2mm को मिलेगा फोन के पीछे आपको 2 AI कैमरा दिया गया है फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जायेगा। ओवरऑल बात करे तो फोन का लुक बहुत ही बढ़िया ।

Colour: फोन में अपको 2 कलर देखने को मिलता जो Power Black और Forest Green जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलता  है ।

Display

फोन का स्क्रीन बड़ा है इसमें आपको 6.89 इंच का डिस्प्ले मिलेगा और साथ में 1080 × 2460 पिक्सल का रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा और इसका पिक्सल डेंसिटी 396 ppi तक  है, स्क्रीन के बचाओ के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz तक देखने को मिलता है।

Battery

फोन का बैटरी 5000 mAH का है जो फोन के बैकअप लंबे समय तक देगी। फोन के हिसाब से बैटरी बढ़िया है

Charger: फोन का चार्जर 18watt का है जो फोन के बैटरी को बहुत जल्दी चार्ज कर देगा और साथ में USB Type-C डाटा केबल मिलता है।

Camera

Rear Camera : बात करे पीछे को कैमरा की तो 50MP का धासू कैमरा मिलता है और साथ में 2MP डेप्थ कैमरा मिलता है जो आपके इमेज को 8150×6150 रेजोल्यूशन देगा ।

Front Camera : आगे का कैमरा आपको 8MP को देखने को मिलता है। और f / 2.05 वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा है।

Video Recording : बात करे वीडियो रिकॉर्डिंग की तो आप 30 FPS में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है जो अच्छा क्वालिटी में वीडियो देखने को मिल जाएगा।

POCO M6 Pro 5G Performance

Chipset and CPU : अपको इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 और Octa core 2.2 GHz CPU के साथ देखने को मिल जायेगा। जो इस फोन के परफामेंस को तेज चलने में और गेमिंग करने में साथ देगा ।

RAM : इस फोन में 4GB रेम देखने को मिल जायेगा जो प्राइस के हिसाब से सही है

Storage : और इसका स्टोरेज 64GB है जो इस फोन ज्यादा से ज्यादा फोटो वीडियो रख सकते है।

Connectivity : इस फोन में 5G कनेक्टिविटी देखने को मिलेगा जो नेटवर्क को फास्ट चलने में मदद करेगा ।

POCO M6 Pro 5G Launch in India

इस फोन को 22 दिसंबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। और ये फोन Flipkart और Amazon पर देखने को मिल जाएंगे आप वहा से खरीद सकते है।

POCO M6 Pro 5G Price in India

और इसका प्राइस इंडिया में आपको ₹10,999 रुपए रखा गया है। ये फोन अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग प्राइस है।

[wptb id=3989]

Vivo 100x Pro 5G Review Video

यह भी पढें—

बस चाय बेच कर महीने का इतना कमाते हैं Dolly, आज है लाखों की Networth। जानिए उनके बारे में पूरी बात

Verna में इतना ज्यादा फीचर्स , इतने कम प्राइज में Sunroof भी मिलेगा। जानिए कीमत

गरीबों के बजट में सबसे सस्ता फोन Realme C55 सिर्फ ₹8000 में 5000mah का बड़ा बैटरी के साथ। जानिए खासियत

Activa स्कूटी क्यों आती है सबको पसंद , जानिए Activa 6G सीक्रेट फीचर्स और Latest प्राइज

Youtuber Saurav Joshi ने किया 100 गरीब बच्चों की मदद, 1 साल तक की फीस किया जमा

Earbuds वो भी इतने कम कीमत में, 40 घंटे तक की बैटरी Backup। 70% का great Offer जानिए कीमत

आपको इसे जुड़ी कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट में लिख सकतें हैं

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version