Middle-Class के लिए सबसे बढ़िया मौका, MG Comet EV, जानिए इसके ये Advance फीचर्स

MG Comet EV

एमजी की गाड़ी इस वक्त बहुत चर्चे में है एमजी की कार तो पहले से आती है पर पिछले कुछ सालों से इसकी गाड़ी बहुत ज्यादा खरीदी जा रही है। एमजी अभी तक अपने कई सारे टॉप मॉडल लॉन्च कियें हैं जिसमे से एक नाम MG Comet EV का भी आता है। MG के इस गाड़ी का लुक सभी कार से अलग रखा गया हैं, आसन बहुत ही एडवांस फीचर दिए गए हैं तो आइए इस गाड़ी के पूरे फीचर्स पर नजर डालते हैं।

MG Comet EV बाहरी डिजाइन

MG Comet EV का बाहरी डिजाइन

इस गाड़ी का डिजाइन सबसे हट कर दिया गया है। अपने लुक के वजह से फेमस एमजी ने इस बार अपने कार के बॉडी को अलग शेप दिया गया है। इसमें आपको दो डोर देखने को मिलेगा और पीछे जाने के लिए सीट को स्लाइड करना पड़ेगा। हैडलैंप की भी लाइट भी हमे बढ़िया देखने को मिलता है। बोनट पर एमजी के लोगो पर दबाते ही उसका कैप खुल जाता है जहां आपको चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलेगा। गाड़ी डायमेंशन 2974 x 1505 x 1640mm (LxWxH) दिया गया है।

Wheel & Tyre: इसमें आपको 145/70R12 का व्हील साइज देखने को मिलेगा जो बेशक छोटे हैं पर जब आप किसी खराब सड़क से गुजरेंगे तो ये आपकी सहायता करेगा । इस टायर का व्हीलबेस हमे 2010mm देखने को मिलता है।

MG Comet EV अंदर का डिजाइन

MG Comet EV अंदर का डिजाइन

अंदर आपको बहुत ही प्रीमियम और लक्जरी डिजाइन देखने को मिलता है आपको डोर, डैशबोर्ड और स्टीयरिंग के पास हमे सॉफ्ट टच देखने को मिलता है। यह गाड़ी भले ही बाहर से छोटी दिखती है पर इसके अंदर हमे बहुत स्पेस देखने को मिलता है।

Seat: यह एक 4 सीटर हैचबैक कार है जिसमे आगे दो सीट है जिसमे एक ड्राइवर के लिए है और एक स्लाइडर सीट जो हमे पीछे बैठने में मदद करता है। सीट बहुत ही कंफर्टेबल है जिसे सॉफ्ट मैटेरियल से तैयार किया है।

[wptb id=4129]

MG Comet EV

MG Comet EV का एडवांस फीचर

Tech: इस गाड़ी में एक फीचर ऐसा है जिससे अगर कार की चाभी अंदर है तो आपके कार में एंटर करते ये एटोमेटिक ऑन हो जायेगी। इसमें म्यूजिक प्लेयर, ब्लूटूथ, स्पीडोमीटर, फ्यूल स्टेटस के लिए एक 10.25-inch का बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है, इसमें दो चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलता है। इस कार का पार्किंग कैमरा बहुत एक्यूरेट पार्किंग एरिया दिखाता है।

Safety: इस कार में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है इसमें सामान्य रूप से सीट बेल्ट ऑप्शन मिलता है और साथ ही ड्राइवर और पैसेंजर के लिए एयरबैग भी देखने को मिलेगा। इस कार में सेंटर लॉकिंग और ABS जैसे फीचर देखने को मिलेंगे।

MG Comet EV का बैटरी

MG Comet EV का बैटरी

बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें हमे 17.3 kWh की बड़ी बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलती है जो 41.42 bhp का मैक्स पावर देखने को मिलती है। इसकी बैटरी बहुत ड्यूरेबल जो एक चार्ज में 230 km तक की लंबी दूरी तय करेगी। यह कार अपने मैक्स स्पीड पर 110Nm का मैक्स टॉर्क देखने को मिलता है।

[wptb id=4122]

MG Comet EV परफोर्मेंस

अब इस कार के परफोर्मेंस को देखे तो यह अपने एक चार्ज पर 230 km की रेंज देती है। बैटरी को चार्ज होने 7 घंटे का समय लगता है जो थोड़ा ज्यादा है। इस कार रोड पर बहुत अच्छी परफोर्मेंस देखने को मिलता है, आपको इसमें छोटे मोटे गढ़े का पता नहीं चलेगा कार हर रोड पर बहुत स्मूथ चलेगी।

MG Comet EV कीमत

MG Comet EV की सस्ती कीमत

इस कार में जितने फीचर्स उसके हिसाब से कार की कीमत बहुत ही कम रखा गया है इसक दाम 7.98 लाख से शुरू होता है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 10.63 लाख (avg. ex-showroom) तक जाता  है। जिसे आप अपने नजदीकी डीलर से EMI प्लान के साथ भी खरीद सकते हैं।

MG Comet EV Review Video

यह भी पढें—

अब ले जाइए घर Royal Enfield की बाइकें बस ₹20,000 के कीमत में। New Year Offer जल्दी करें छूट न जाए मौका !!

Salaar ने कर दिया शाहरुख की Dunki को फेल। शाहरुख हुए परेशान जानिए पूरा बात

POCO का ये फोन POCO M6 Pro 5G इंडियन मार्केट में मचा रहा है तबाही। जानिए क्या है फीचर्स

सबसे ज्यादा सस्ता फोन Realme C55 जानिए इसका फीचर

iPhone को भी कर देगा फेल Vivo का ये फोन, 50 मेगापिक्सल के 3 कैमरा 5400 mAH बैटरी  के साथ

बस चाय बेच कर महीने का इतना कमाते हैं Dolly, आज है लाखों की Networth। जानिए उनके बारे में पूरी बात

Verna में इतना ज्यादा फीचर्स , इतने कम प्राइज में Sunroof भी मिलेगा। जानिए कीमत

आपको इसे EMI से जुड़ी कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट में लिख सकतें हैं

2 thoughts on “Middle-Class के लिए सबसे बढ़िया मौका, MG Comet EV, जानिए इसके ये Advance फीचर्स”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version