Hyundai Creata Facelift: एक बार फिर मार्केट में चलेगा Hyundai Creata का दबदबा। जाने क्या किया गया है नया बदलाव

Hyundai Creata Facelift

Hyundai Creata Facelift

Hyundai का विश्व प्रसिद्ध SUV कार Creata एक बार फिर चर्चे का विषय बना हुआ है। दराशल बात यह है की हुंडई अपने मॉडल क्रेटा को नए लुक और फीचर के साथ जिसका नाम Hyundai Creata Facelift है जो फिर से इंडियन मार्केट अपनी हुकूमत चलाएगी। Creata के नए फीचर्स और लुक की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

Hyundai Creata Facelift

Hyundai Creata Facelift Specifiation

Tech: इसमें 10.25 का बड़ा और लंबा इंफोटेनमेंट बार दिया गया है जो हमे सेंटर डैशबोर्ड एरिया में लग मिलेगा। यह फुल्ली टचस्क्रीन डिसप्ले है जिसमे आपको फंक्शन मिलते है। और इसमें म्यूजिक या साउंड के लिए आगे पीछे 4 स्पीकर दिया गया है। इसके इंफोटेनमेटबर आप कई सारे फीचर्स जैसे पार्किंग कैमरा, ब्लूटूथ कॉलिंग, म्यूजिक कोट्रोल, और कई एंड्रॉयड आप एक्सिस भी मिलेगा।

Safety: इसमें एयरबैग का ऑप्शन ड्राइवर और पैसेंजर दोनो को मिलता है। बाकी इसमें सीट बेल्ट, एबीएस जैसे कॉमन सेफ्टी फीचर दिए गए है।

Hyundai Creata Facelift Side View

Hyundai Creata Facelift Price in India

इंडिया में इसकी कीमत को देखे तो यह ₹10.90 ex showroom रखा गया है और बता दे की इसके पुराने वर्जन की ex showroom कीमत ₹10.87 से शुरू है मतलब इनके कीमत में कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिलता है।

Hyundai Creata Facelift Launch Date in India

इसकी डिमांड बहुत तेजी से मार्केट में बढ़ रही है और बताया जा रहा है की इसको 16 जनवरी को लॉन्च किया जायेगा। इसके बाद ही आप इसे अपने नजदीकी शोरूम से खरीद पाएंगे।

Hyundai Creata Facelift Back View

Hyundai Creata Facelift Engine

इंजन की कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लगी है पर कुछ ठोस जानकारियों पता चल है की इसमें 4 सिलेंडर, 1499 cc का इंजन दिया जा रहा है और इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और इसके पुराने वेरिएंट को देखें तो इसमें भी 4 सिलेंडर 1497 cc का इंजन दिया गया है जो नए से कुछ खास अंतर नही है।

Specification Details
Fuel Type Petrol Engine
Displacement (cc) 1499
No. of cylinders 4
Seating Capacity 5
Transmission Type Manual
Body Type SUV
Hyundai Creata Facelift Interior

Hyundai Creata Facelift Design

इसमें पहले से बहुत ज्यादा बॉडी में बदलाव लाएं गए है। हमे ज्यादातर बदलाव इसके बोनट को लेकर देखने को मिलेगा जिसे पहले के मुकाबले ऊंचा कर दिया गया है। बात करें इसके टायर और ब्रेक की तो वो पहले वेरिएंट के जैसा ही है। इसके कलर ऑप्शन की अभी कोई जानकारी निकल के नही आई है पर इसके सीग्रीन और ब्लैक कलर का पिक्चर सामने आया है

आंतरिक दृश्य को देखे तो इसमें भी हमे कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकतें है। इसके ड्राइविंग एरिया और डैशबोर्ड एरिया पर भरी बदलाव किए गए हैं। इसमें हमे 10.25 इंच का लंबा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट बार मिलता है और बाकी सीट्स को देखें तो इसमें 5 सीट का विकल्प दिया जा रहा है। इंटीरियर पहले के मुकाबले ज्यादा लक्जरी होगा।

Hyundai Creata Facelift Buying Option

हुंडई के इस कार के लॉन्च के बार मार्केट में इसकी मांग आग की तरह बढ़ जाएगी। आप इसे नजदीकी शोरूम से ले सकेंगे और यह आपको कई बेस्ट ऑफर और emi प्लान के साथ भी देखने को मिलेगा। ऐसे ही नई कार की ताजा जानकारी के लिए Top Khbar से जुड़े रहें।

ये भी पढ़ें—

JJ Communication Scam Exposed: iPhone Giveway का सच आया सामने हो रहा है ऐसा काम, जाने क्या है बात

Vivo Y28 5G के लॉन्च से पहले ही हो गए सारे फीचर्स लीक, 50 MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी

आंधी के रफ्तार में ले जाइए घर Hero Splendor Plus मात्र ₹4000 रूपये में। EMI बस इतनी जानिए किमत और प्लान

Upcoming Movies 2024: तोड़ देगीं अभी तक की सारे फिल्मों के रिकॉर्ड ये 5 फ़िल्में, बजट सुनकर हो जायेंगे हैरान

आ रहा है Tata Curvv EV Concept, 2024 में कर देगा सभी Electric Cars का पतलून ढीला, मात्र इतने दाम में

गरीबों के बजट में आ गया Techno POP 8 इसमें है 5000 mAH तक का है तगड़ा बैटरी। कीमत बस इतनी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version