कितने पढ़े लिखे है बॉलीवुड के ये स्टार किड्स ?
हर लोगों को ये जानने की रुचि बनी होगी कि ये इतने बड़े बड़े स्टार किड्स ने आखिर कार कितने तक की पढ़ाई पूरी की है और ये भी जानना की इन्होंने किस स्कूल और यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई और ग्रेजुएशन की है। आज हम आपको कुछ चुनिंदा स्टार किड्स के नाम बताएंगे जिन्होंने अपनी रुचि और इंटरेस्ट के लिए महंगी पढ़ाई और डिग्री प्राप्ति किए है और साथी उन्होंने किस स्कूल और कॉलेज से अपनी ग्रेजुशन की है, जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
ऐसे तो इन बॉलीवुड के स्टार किड्स के पढ़ाई इतना जरूरी नही है क्योंकि उनको पता रहता है उन्हे आगे जाके फिल्मों में काम करना है। इसीलिए उनको इतना पढ़ाई मायने नही रखता, लेकिन कई ऐसे स्टार किड्स है जो पढ़ाई को ज्यादा महत्व देते है और उन्हे बॉलीवुड से कोई उतना लगाओ नही रहता है। वह अपने बिजनेस में करियर बनाना चाहते और बॉलीवुड में न जाकर अपना कोई अलग फील्ड में साम्राज्य बनाना चाहते है।
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान जो वो अपना ग्रेजुएशन साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से किए है अमेरिका के सबसे मशहूर ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी में से एक या यूनिवर्सिटी कई सारे फैसिलिटी से भरा हुआ है जिसमें बड़े-बड़े लोगों के बच्चे पढ़ते हैं इसमें से एक आर्यन खान ने भी पढ़ाई की है।
ये भी पढ़ें :- बन रही नई रामायण: रणबीर कपूर दिखेंगे राम के अवतार में, सनी देओल बनेंगे हनुमान, पल्लवी बनेगी सीता, नितेश तिवारी डायरेक्टर
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जो है वह अपना ग्रेजुएशन इंग्लैंड के आर्डिंगली कॉलेज से की है। ये कॉलेज बहुत महंगा है इस कॉलेज आम आदमी के पढ़ाने की बस की बात नही है क्योंकी इस कॉलेज का फीस बहुत महंगा है इसका मध्यम फीस जो है वो 13 लाख 15 हजार है और इसका सबसे ज्यादा फीस 42 लाख है इस कॉलेज में अमीर घर के लड़के ही बस पढ़ सकते है।
शारूख खान के छोटा बेटा अबराम खान
शारूख खान के छोटा बेटा अबराम खान अभी मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में 4th क्लास में पढ़ रहे है । बता दे की क्लास LKG to Class 7th का फीस 1.7 लाख रुपए है।
अजय देवगन की बेटी नायसा देवगन
अजय देवगन की बेटी नायसा देवगन वर्तमान समय में यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज और साउथ ईस्ट एशिया सिंगापुर में ग्रेजुएशन कर रही है। यह सिंगापुर का सबसे बड़े कॉलेज में से एक है। इस कॉलेज का फीस बहुत ज्यादा है जो आम आदमी अपने बच्चे को इस कॉलेज में पढ़ाने में असमर्थ है।
अजय देवगन का बेटा युग देवगन
अजय देवगन का बेटा युग देवगन अभी मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल कॉलेज में 9वी क्लास में पढ़ रहे है। जिसका एक साल का फीस खरीबन 5.9 लाख रुपए लगता है। इस कॉलेज को प्रसिद्ध बिजनेसमैन मुकेश अंबानी इस कॉलेज का नाम अपने पिता का नाम पर रखा है
ये भी पढ़ें :- भारत की सबसे महंगी फिल्म SSMB 29, 1000 करोड़ के Budget बनकर होगी तैयार, महेश बाबू और राजा मौली की अगली फिल्म
ऋतिक रोशन के बेटे रिदान और रिहान रोशन
रितिक रोशन के जुड़े बच्चे निधन और रोहन रोशन की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में ही होती है जो मुंबई में स्थित है इसमें लगभग हर बॉलीवुड अभिनेता के बच्चे पढ़ते हैं या मुंबई का एक जाना माना मशहूर स्कूल है जिसमें फैसिलिटी के साथ-साथ सेफ्टी भी दिया जाता है जिसकी फीस हमने आपको पहले ही बता दी है।
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान
बॉलीवुड के नवाब कहां है जाने वाले सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने अपनी पढ़ाई न्यू ईयर के कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पूरी की है उन्होंने इस यूनिवर्सिटी से अपने ग्रेजुएशन की और आगे उन्होंने बॉलीवुड में अपनी डेब्यू की है। कोलंबिया विश्वविद्यालय न्यूयॉर्क में एक बहुत ही लग्जरी यूनिवर्सिटी है जिसकी सालाना फीस 60 लाख के आसपास है
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान
बता दें कि सैफ अली खान के एक लोटे लड़के और सारा अली खान के प्यारे भाई इब्राहिम अली ने अपनी ग्रेजुएशन लंदन के बोर्डिंग स्कूल से कंप्लीट की है जो बाकी एक खूबसूरत और कई एडवांस फैसिलिटी से भरा हुआ स्कूल है। इस स्कूल का सालाना फीस 32 लाख के आसपास बताया जाता है जो एक बहुत ही महंगा स्कूल है।
श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर
अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेता श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर ने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन ली स्टारबर्ग फिल्म थिएटर एंड लॉ इंस्टीट्यूट से की है। इस यूनिवर्सिटी की सालाना फीस 18 लाख तकरीबन बताई जाती है जो एक महंगी स्कूल है।
अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार
कॉमेडी किंग अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार बॉलीवुड से अपनी दूरी बनाए रखते हैं उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन एकोल मुंडेयल वर्ल्ड स्कूल से की है। इस स्कूल की सालाना फीस सुनकर अब दंग रह जाएंगे इसकी शरण फिश 25 लाख के आसपास बताई जाती है। आरव फिलहाल अपनी हायर एजुकेशन लंदन के यूनिवर्सिटी से कर रहे हैं
ये भी पढ़ें :- कश्मीर के मामले पर बनेगी यामी गौतम की फिल्म, रह जायेगे दंग फिल्म देखकर। इस दिन लगेगी सिनेमाघरों में
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे
मशहूर एक्टर चंकी पांडे की लाडली बेटी अनन्या पांडे ने अपनी ग्रेजुएशन साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पूरी की है जो अमेरिका का एक बहुत ही शानदार यूनिवर्सिटी है जहां कई बिजनेसमैन और एक्टर्स के बच्चे पढ़ने जाते हैं। अनन्या ने यहां से अपनी फैशन डिजाइनिंग की डिग्री प्राप्त की है।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि इनमें से कुछ स्टार किड्स पढ़ाई को इतना महत्व नहीं देते हैं वह कुछ देर बाद अपना करियर बॉलीवुड से ही स्टार्ट करना पसंद करते हैं पर उनके माता-पिता इन्हें लग्जरी स्कूलों में पढ़ते हैं जो आम लोगों के पहुंच में बहुत ही दूर है।