Article 370 Movie Teaser: कश्मीर के मामले पर बनेगी यामी गौतम की फिल्म, रह जायेगे दंग फिल्म देखकर। इस दिन लगेगी सिनेमाघरों में

Article 370 Movie

Article 370 Movie Teaser

यामी गौतम का Article 370 Movie के टीजर को देखने के बाद सभी ऑडियंस के शरीर में सन सनी का माहोल छाया हुआ है, फिल्म टीजर ही कुछ ऐसे ही था। बता दे की यामी गौतम की आने वाली फिल्म कश्मीर वो धारा 370 के मामले पर आधारित होगी। फिल्म में अनुच्छेद 370 से जुड़े सभी घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म के सारे दृश्य दिखाए जाएंगे। यह फिल्म उरी के मेकर्स के तरफ से बनाई गई है। हाल ही की अटल बिहारी बाजपाई जी पर बनी फिल्म मैं अटल हूं के तरह ही हो सकती है।

Article 370 Movie

 

फिल्म का टीजर थोड़े समय पहले ही रिलीज किया गया है जो पूरे 1 मिनिट और 41 सेकंड का था जिसके डायलॉग और सीन मात्र देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। फिल्म में एक्शन से भरे सीन कूट कूट के डालें ज्ञान हैं टीजर में हमे कई पॉलिटीशियन को भी दिखाया जायेगा जिनमे से प्रसिद्ध अभीनेता अरुण गोविल जी प्रधानमंत्री का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। फिल्म के रिलीज की जानकारी नीचे दी गई है।

Article 370 Release Date

ये फिल्म 2024 के बाकी से अलग होने वाली है, यह एक कंटोवर्सी से जुड़े मुद्दे पर बनने जा रही जिसका इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे है, इसे 23 फरवरी 2024 को सभी सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की मांग ऑडियंस में बढ़ती नजर आ रही एक दो हफ्ते बाद से इस फिल्म का एडवांस प्री बुकिंग स्टार्ट हो जायेगे। आप इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकेंगे। इस फिल्म को सभी हिंदी के साथ ही सभी भारतीय लैंग्वेज में उसी दिन ही रिलीज किया जाएगा।

Article 370 Movie Storyline

फिल्म बहुत ही तगड़ी होने वाली हैफिल्म में धारा 27पी से जुड़े वह सभी दृश्य दिखाए जाएंगे जिसे सच में हमे देखना पड़ा थे। फिल्म में कश्मीर में हुए आतंकी हमले।और उनके द्वारा किए गए क्रूरता पर भी नजर दा गया है। फिल्म के ट्रेलर।देखने के बाद हम साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि कश्मीर में आर्टिकल 370 से जुड़े आतंकी हमले के खिलाफ यामी गौतम लड़ते हुए नजर आएंगी। यह फिल्म कश्मीर के टेरिज्म के कंट्रोल और उन्हे मुहतौड जवाब देने वाला साबित होगा।

Article 370 Movie Cast

इस फिल्म के कहानी और इसके बनाने के मकसद को देखते हुए इसकी कास्टिंग टॉप क्लास।की हुई हां फिल्म में हाइली एक्सपर्ट और जानें माने एक्टर्स जैसे यामी गौतम, अरुण गोविल, किरण कर्माकर और अश्विनी कौल को मैन कास्ट पर पिया गया है। फिल्म के कास्टिंग को सभी कैरेक्टर के अनुसार ही किया गया है।

Actor Character
Yami Gautam Zooni Haksar
Priyamani Rajeshwari Swaminathan
Arun Govil Prime Minister
Kiran Karmarkar Home Minister
Ashwini Koul Zakir Naikoo
Raj Arjun Khawar Ali
Vaibhav Tatwawadi Yash Chauhan
Sandeep Chatterjee ISI Chief
Asit Redij Rohit Thappar

Yami Gautam in Article 370 Movie

फिल्म के लीड रोल में यामी गौतम रहेंगी। यामी गौतम शुरू से एक्शन और जजबे से भरी सीन को बखूबी निभाती है। इस फिल्म में वह एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाते हुए बहत आने वाली है, जिसका नाम जूनी हक्सर होगा। यामी, फिल्म के ट्रेलर में टीम लीडर और एक जिमेदार नागरिक के भाती बजट आ रही थी जो अपने देश को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नही करना चाहती है। वह सीधा धारा 370 के वजह से होने वाले आतंकी हमले का सीधा जवाब देंगी।

Arun Govil in Article 370 Movie

90 के दसक में बनी रामानंद सागर की टीवी सीरियल रामायण से पिक प्रसिद्ध हुए अरुण गोविल जिन्होंने ने भगवान राम का किरदार निभाया था, वह भी इस फिल्म के मैन रोल में नजर आएंगे। फिल्म में अरुण गोविल देश के प्रधानमंत्री का किरदार निभायेंगे। अरुण गोविल जी हमेशा से ही एक शांत स्वभाव के किरदार को निभाते हैं जो उनके एक्सप्रेशन से मेल भी खाता है। इस फिल्म में प्रधानमंत्री को भी शांत स्वभाव का दिखाया जायेगा, जिन्हे कई मुश्किल से भरे फिसले लेने होंगे।

Article 370 Movie Directer and Producer

फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सुहास जांभले है, इन्होंने को कई एक्शन फिल्मों को बनया है जिनमे अमृतसर जंक्शन और खरवास जैसे फिल्मों को डायरेक्ट किया है।
इन फिल्म लोगों को बीच बहुत पसंद किया था, उसके बाद आर्टिकल 370 इनकी की बड़ी और जबरदस्त फिल्म साबित होगी। उन्होंने ने इस फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को भी लिखा है, जिसे इन्हे फिल्म को बनाते हुए बढ़िया अनुभव मिलेगा।

Position Name
Directed by Aditya Suhas Jambhale
Writing Credits (screenplay & dialogue) Aditya Dhar
(screenplay & dialogue) Arjun Dhawan
(screenplay & dialogue) Aditya Suhas Jambhale
(story) Aditya Dhar

यह फिल्म को जियो स्टूडियो प्रोड्यूस कर रही है। इस फिल्म को को मशहूर प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रही हैं जिन्होंने ओएमजी 2 और दशम अवतार फिल्म का प्रोडक्शन किया था। ज्योति देशपांडे प्रोड्यूसर के साथ ही एक अच्छी राइटर भी हैं। इनके अलावा भी इस फिल्म के प्रोडक्शन में आदित्य धर और लोकेश धर भी सामिल है। अर्श वोरा फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर है और पुनीत वादन इसके एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर है।

Position Name
Line Producer Ameet Bhatara
Producer Jyoti Deshpande
Producer Aditya Dhar
Producer Lokesh Dhar
Line Producer Manoj Jadhav
Line Producer Vishal Parmar
Creative Producer Aarsh Vora
Executive Producer Puneet Waddan

 

Article 370 Movie Making

आपको बता है फिल्म को उरी द सर्जिकल मिशन के मेकर ही बना रहे है, इस फिल्म को रियल फिल दिलाने के लिए इसको रियल लोकेशन पर शूट किया जाएगा फिल्म के सिनेमेटोग्रफर सिद्धार्थ वासनी है इन्होंने ने उरी डील को भी शूट किया था। फिल्म के सारे सीन असली घटने पर आधारित है, जिसे असली किरदार के साथ किया जाएगा। यह फिल्म को और भी अभी बढ़िया अनुभव प्रदान करेगा।

फिल्म में कई एक्शन से भरे सीन होंगे इस फिल्म के एक्शन सीन उरी के तरह ही हो सकते है। इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन या यू कहें एडिटिंग का कार्यभार शिवकुमार वी. पैनिकर जी को मिली है। मूवी के सीन और विजुअल इफेक्ट देखने लायक होगा। फिल्म में जान भरने के लिए इसमें साउंड की जिमेदारी शिजिन मेलविन हटन को मिली है, जो इस फिल्म में चार चांद लगा देगी।

Position Name
Cinematography by Siddharth Vasani
Editing by Shivkumar V. Panicker
Second Unit Director or Assistant Director Sameeksha (second second assistant director)
Sound Department Shijin Melvin Hutton (sound designer)
Camera and Electrical Department Jaiswalsumit-96305 (gimbal operator – credit only)
Laxman Suthar (Drone Aerial Cinematographer)

Main Atal Hun vs Article 370

एक बहुत बड़ी बात यह सामने आ रही है की आर्टिकल 370 मूवी में आजादी के सीन को भी दिखाया जायेगा जो जिसे है फिल्म में अटल हूं की तरह ही होने की संभावना है, जिसे लोगो ने उतना एंजॉय नही किया था पर बता दे की आर्टिकल 370 में कुछ अलग ही सकता है क्योंकि इसमें एक्शन सीन भी सामिल किए जायेंगे जो लोगों को बोरिंग महसूस नही होने देगी।

Article 370 Movie OTT Release Date

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित होगी। इस फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी जियो स्टूडियो है। फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद 1 से 2 महीने के बाद ओटीटी पर उपलब्ध कर दिया जाएगा। इस फिल्म का ओटीटी पार्टनर जियो सिनेमा हो सकता है। फिल्म सच में बहुत ही मजेदार होने वाली है।

Article 370 Teaser Video

ये भी पढ़ें

Honda NX500: रोड पर गोली के रफ्तार से चलेगी ये बाइक, kawasaki की नानी याद दिलाएगी। सबसे कम EMI Plan पर उपलब्ध

भारत की सबसे महंगी फिल्म SSMB 29, 1000 करोड़ के Budget बनकर होगी तैयार, महेश बाबू और राजा मौली की अगली फिल्म

• भारत की सबसे महंगी फिल्म SSMB 29, 1000 करोड़ के Budget बनकर होगी तैयार, महेश बाबू और राजा मौली की अगली फिल्म

• Fighter Trailer: Tom Cruise के फिल्म को भी फेल कर देगा Fighterका और ऋतिक की धांसू एक्शन लगा देगा आग।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version